#4 फिन बैलर का डीमन रूप में हारना
भले ही फिन बैलर अपना डेब्यू करने के पश्चात कई रैसलिंग मैच हार चुके हो। लेकिन अपने डीमन रूप में लड़ते हुए फिन बैलर ने एक भी मुकाबला नहीं हारा है। बॉबी लैश्ले और फिन बैलर के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मुकाबले पहले भी हो चुके हैं । रैसलमेनिया 35 में यह दोनों एक बार फिर एक दूसरे के आमने सामने होंगे। लेकिन इस बार अंतर यह होगा कि फिन बैलर अपने सामान्य रूप के अलावा डीमन रूप में देखने को मिलेंगे। इस दौरान यदि बॉबी लैश्ले फिन बैलर को हराने में सक्षम रहे, तो यह पहली बार होगा कि फिन बैलर को अपने डीमन रूप में लड़ते हुए हार मिले।
#3 ब्रॉक लैसनर का चैंपियनशिप सफलतापूर्वक बचाना
अफवाहों की मानें तो रैसलमेनिया 35 के बाद ब्रॉक लैसनर WWE छोड़कर UFC में फाइट लड़ने जा सकते हैं। इसका मतलब यह है कि रैसलमेनिया 35 में सैथ रॉलिंस यूनिवर्सल चैंपियन बनते हुए नजर आ सकते हैं। लेकिन पिछले साल भी ऐसी खबरें आई थी, जब उनका मुकाबला रोमन रेंस के साथ होने वाला था, लेकिन हकीकत में ऐसा कुछ हुआ ही नहीं। रैसलमेनिया 35 के बाद भी अगर ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए नजर आए, तब एक बार फिर रैसलमेनिया के पहले आई खबरें झूठी साबित होने वाली है।