5 AEW सुपरस्टार्स जिन्हें WWE चैंपियनशिप मैच का हिस्सा बनाया गया था 

WWE
WWE

ऑल एलीट रेसलिंग ( AEW ) वर्तमान समय में प्रो रेसलिंग बिजनेस में बहुत अच्छा काम कर रही है। इस कंपनी द्वारा प्रसारित शो और पीपीवी फैंस को पसंद आ रहे हैं। इस समय में इस कंपनी के रोस्टर WWE की तरह बहुत से काबिल रेसलर्स मौजूद है और इसके अलावा यह कंपनी बहुत से नए रेसलर्स को भी मौके दे रही है।

वर्तमान समय में AEW में मौजूद रेसलर्स WWE का हिस्सा भी रह चुके हैं और इनमें से कुछ रेसलर्स ने विंस मैकमैहन की कंपनी ने बहुत नाम कमाया। WWE पिछले दो दशक से प्रो रेसलिंग बिजनेस की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी है और इस कंपनी में अभी तक दुनियाभर के बहुत से रेसलर्स काम कर चुके हैं। क्रिस जैरिको और जॉन मोक्सली दोनों ही WWE का हिस्सा थे। इन दोनों दिग्गज रेसलर्स ने विंस की कंपनी में कई बड़े टाइटल भी अपने नाम किए और इस समय यह दोनों रेसलर्स AEW का हिस्सा है।

इस आर्टिकल में हम वर्तमान AEW में मौजूद उन 5 रेसलर्स के बारें में बात करेंगे जो विंस मैकमैहन की कंपनी में आयोजित हुए WWE चैंपियनशिप मैच का हिस्सा रहे चुके हैं लेकिन फैंस इस बारें में भूल चुके हैं।

5- शॉन स्पीयर्स

शॉन स्पीयर्स वर्तमान समय में AEW का हिस्सा है और जब यह WWE का हिस्सा थे तब इन्हें टाय डिलिंजर के नाम से जाना जाता था। इन्हें कंपनी में WWE चैंपियनशिप जीतने का पहला मौका तब मिला जब यह ओहियो वैली रेसलिंग कंपनी का हिस्सा थे और इस कंपनी में टाइटल के लिए इनका मैच जॉन सीना के साथ हुआ था। यह मैच शानदार था और दोनों ही रेसलर्स का प्रदर्शन भी बहुत अच्छा था।

ये भी पढ़ें- WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 27 जुलाई, 2020

4- AEW सुपरस्टार ब्रॉडी ली

ब्रॉडी ली
ब्रॉडी ली

पूर्व WWE सुपरस्टार ल्यूक हार्पर (AEW में ब्रॉडी ली) ने मेन रोस्टर में अपना अधिकतर समय वायत फैमिली के सदस्य के रूप में बिताया था और इस टैग टीम की वजह से यह फैंस के बीच बहुत लोकप्रिय भी हुए लेकिन कंपनी ने इन्हें कभी भी ज्यादा मौके नहीं दिए। इन्हें कंपनी में पहला टाइटल शॉट तब मिला जब इन्होंने 2016 में आयोजित हुए रॉयल रंबल मैच में हिस्सा लिया था और इस मैच में रोमन रेंस WWE चैंपियनशिप को डिफेंड कर रहे थे।

ये भी पढ़ें:- 6 सबसे शानदार जोड़ियां जो कभी भी WWE टेलीविजन पर साथ नजर नहीं आई

3- कोडी रोड्स

कोडी रोड्स
कोडी रोड्स

वर्तमान AEW सुपरस्टार कोडी रोड्स ने WWE में 2 बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप और 6 बार टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की थी। इन्हें कंपनी ने 2016 में रिलीज कर दिया था। बैकलैश पीपीवी 2009 में WWE चैंपियनशिप के लिए कोडी रोड्स, टेड डिबियस और रैंडी ऑर्टन बनाम ट्रिपल एच, शेन मैकमैहन एवं बतिस्ता के बीच 6 मैन टैग टीम मैच देखने को मिला था।

2- AEW सुपरस्टार डस्टिन रोड्स

डस्टिन रोड्स
डस्टिन रोड्स

साल 1998 में 27 अप्रैल को आयोजित रॉ ब्रांड के एपिसोड में कंपनी के सबसे बड़े टाइटल के लिए डस्टिन रोड्स और स्टोन कोल्ड के बीच देखने को मिला था। इस मैच में मिक फोली ने इंटरफेयर किया था और इस वजह से इस मैच को रद्द कर दिया गया था। डस्टिन ने अपने रेसलिंग करियर में कई बड़ी रेसलिंग कंपनी में काम किया।

1- पैक

नेविल उर्फ पैक
नेविल उर्फ पैक

पैक जब WWE का हिस्सा थे तब इन्हें नेविल के नाम से जाना जाता था और यह मेन रोस्टर में बहुत अच्छा काम कर रहे थे लेकिन बाद में कुछ कारणों की वजह से इन्होंने WWE छोड़ दी थी। इस समय यह AEW का हिस्सा है और इन्हें WWE चैंपियनशिप के मैच रॉ ब्रांड के एपिसोड में मिला था। यह मैच 2015 में हुआ था और इनका सामना द आर्किटेक्ट से हुआ था लेकिन इस मैच में पैक को हार मिली थी।

Quick Links