ऑल एलीट रेसलिंग ( AEW ) वर्तमान समय में प्रो रेसलिंग बिजनेस में बहुत अच्छा काम कर रही है। इस कंपनी द्वारा प्रसारित शो और पीपीवी फैंस को पसंद आ रहे हैं। इस समय में इस कंपनी के रोस्टर WWE की तरह बहुत से काबिल रेसलर्स मौजूद है और इसके अलावा यह कंपनी बहुत से नए रेसलर्स को भी मौके दे रही है।वर्तमान समय में AEW में मौजूद रेसलर्स WWE का हिस्सा भी रह चुके हैं और इनमें से कुछ रेसलर्स ने विंस मैकमैहन की कंपनी ने बहुत नाम कमाया। WWE पिछले दो दशक से प्रो रेसलिंग बिजनेस की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी है और इस कंपनी में अभी तक दुनियाभर के बहुत से रेसलर्स काम कर चुके हैं। क्रिस जैरिको और जॉन मोक्सली दोनों ही WWE का हिस्सा थे। इन दोनों दिग्गज रेसलर्स ने विंस की कंपनी में कई बड़े टाइटल भी अपने नाम किए और इस समय यह दोनों रेसलर्स AEW का हिस्सा है।THE BELL RINGS!!DIRTY DEEDS by AMBROSE!! WE HAVE A NEW WORLD HVT. CHAMPION!!!!#MITB pic.twitter.com/rUCYNpDiHo— WWE (@WWE) June 20, 2016इस आर्टिकल में हम वर्तमान AEW में मौजूद उन 5 रेसलर्स के बारें में बात करेंगे जो विंस मैकमैहन की कंपनी में आयोजित हुए WWE चैंपियनशिप मैच का हिस्सा रहे चुके हैं लेकिन फैंस इस बारें में भूल चुके हैं।5- शॉन स्पीयर्सHappy Birthday @JohnCena !!**Note: A few minutes after this picture was taken, I was beaten senseless. 😏 pic.twitter.com/peDPR3YxKd— SHAWN SPEARS ™️ (@Perfec10n) April 23, 2017शॉन स्पीयर्स वर्तमान समय में AEW का हिस्सा है और जब यह WWE का हिस्सा थे तब इन्हें टाय डिलिंजर के नाम से जाना जाता था। इन्हें कंपनी में WWE चैंपियनशिप जीतने का पहला मौका तब मिला जब यह ओहियो वैली रेसलिंग कंपनी का हिस्सा थे और इस कंपनी में टाइटल के लिए इनका मैच जॉन सीना के साथ हुआ था। यह मैच शानदार था और दोनों ही रेसलर्स का प्रदर्शन भी बहुत अच्छा था। ये भी पढ़ें- WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 27 जुलाई, 20204- AEW सुपरस्टार ब्रॉडी लीब्रॉडी लीपूर्व WWE सुपरस्टार ल्यूक हार्पर (AEW में ब्रॉडी ली) ने मेन रोस्टर में अपना अधिकतर समय वायत फैमिली के सदस्य के रूप में बिताया था और इस टैग टीम की वजह से यह फैंस के बीच बहुत लोकप्रिय भी हुए लेकिन कंपनी ने इन्हें कभी भी ज्यादा मौके नहीं दिए। इन्हें कंपनी में पहला टाइटल शॉट तब मिला जब इन्होंने 2016 में आयोजित हुए रॉयल रंबल मैच में हिस्सा लिया था और इस मैच में रोमन रेंस WWE चैंपियनशिप को डिफेंड कर रहे थे। ये भी पढ़ें:- 6 सबसे शानदार जोड़ियां जो कभी भी WWE टेलीविजन पर साथ नजर नहीं आई