WWE ने इस हफ्ते Raw के एपिसोड को बढ़िया तरह से बुक किया। शो की शुरुआत और अंत जबरदस्त साबित हुआ। इसके अलावा बीच में भी बढ़िया मैच देखने को मिले। इसलिए आइए Raw के एपिसोड में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों पर नजर डालते हैं।
- Raw में रैंडी ऑर्टन ने WWE चैंपियनशिप के लिए समरस्लैम में ड्रू मैकइंटायर को चैलेंज किया
- Raw में एंड्राडे और एंजल गार्जा ने वाइकिंग रेडर्स और रिकोशे और सेड्रिक को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराया
- Raw में नाया जैक्स और शायना बैज़लर का मुकाबला डबल काउंट-आउट से खत्म हुआ
Advertisement
- Raw में सैथ रॉलिंस और मर्फी ने एलिस्टर ब्लैक की आंख फोड़ी। डॉमिनिक भी एक्शन में नजर आए
Advertisement
ये भी पढ़ें:- द शील्ड के बारे में 3 बड़ी बातें जो शायद ही आपको पता होगी
1 / 2
NEXT
Published 28 Jul 2020, 10:45 IST