AEW रेसलिंग कंपनी की शुरुआत पिछले साल 2019 में 1 जनवरी को हुई थी। वर्तमान समय में WWE की तरह AEW भी अपने शो और पीपीवी का आयोजन परफॉर्मेंस सेंटर में कर रही है ताकि कोई भी सुपरस्टार या फैन कोरोना वायरस महामारी की चपेट में न आ जाए। ऑल एलीट रेसलिंग (AEW) की शुरुआत के बाद बहुत से पूर्व WWE रेसलर्स ने इस नई कंपनी को ज्वाइन किया ताकि वह फैंस को बेहतरीन रेसलिंग मैच और अच्छी स्टोरीलाइन दे सके।
इस आर्टिकल में हम उन 4 एटीट्यूड एरा और 1 रूथलेस अग्रेसन एरा के WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो इस समय AEW का हिस्सा है।
5. AEW सुपरस्टार डस्टिन रोड्स
गोल्डस्ट को रेसलिंग बिजनेस में अबतक 30 साल हो चुके हैं और यह दिग्गज सुपरस्टार अभी भी बेहतरीन मैच देने में सक्षम है। पिछले साल इन्होंने कोडी रोड्स के साथ बहुत ही अच्छा मैच दिया था। डस्टिन रोड्स का गिमिक गोल्डस्ट एटीट्यूड एरा का सबसे बेहतरीन किरदार था और बहुत से फैंस को डस्टिन का यह गिमिक बहुत पसंद भी था। इस समय यह WWE का सुपरस्टार AEW का हिस्सा है और यह AEW में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 9 बातें जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई
4. बिली गन
पूर्व टैग टीम चैंपियन बिली गन इस समय AEW का हिस्सा है। इन्होंने भी WWE के एटीट्यूड एरा के दौरान बहुत अच्छा काम किया था। बिली गन स्मोकिंग गन्स के टैग टीम सदस्य के रूप में मेन रोस्टर में डेब्यू किया था। इसके बाद यह द न्यू एज आउटलाव्स टैग टीम का हिस्सा बने थे। इस टैग टीम से जुड़ने के बाद इन्होंने 5 बार टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की और इस टैग टीम को WWE के इतिहास की ऑल टाइम ग्रेट टैग टीम माना जाता है।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं
3. AEW सुपरस्टार मैट हार्डी
मैट हार्डी ने WWE में अपने भाई जैफ हार्डी के साथ अपने रेसलिंग करियर की शुरुआत की थी। इन दोनों रेसलर्स ने टैग टीम के रूप में कंपनी में बहुत अच्छा काम किया और इस समय मैट AEW का हिस्सा है। मैट ने WWE इसलिए छोड़ी ताकि उन्हें अपने गिमिक के साथ कुछ क्रिएटिव करने का मौका मिल सके।
2. क्रिस जैरिको
क्रिस जैरिको (Chris Jericho) की उम्र इस समय 50 साल है और यह AEW के टॉप रेसलर्स में से एक है। एटीट्यूड एरा में क्रिस जैरिको ने बहुत अच्छा काम किया था और इन्होंने WWE में कई शानदार मैच दिए थे। AEW में डेब्यू के बाद से ही यह दिग्गज सुपरस्टार इस कंपनी में हील की भूमिका निभा रहे हैं और फैंस इनके हील गिमिक को पसंद भी कर रहे हैं।
1. फ्रेंकी काज़ेरियन
फ्रेंकी काज़ेरियन ने WWE के अंदर 2005 में काम किया था और उस समय कंपनी ने उस एरा को रूथलेस अग्रेसन नाम दिया था। यह कुछ महीनों तक ही WWE का हिस्सा रहे हैं और उसके बाद इन्होंने कंपनी छोड़ दी थी। इस समय यह AEW का हिस्सा है।