WWE सुपरस्टार्स रेसलिंग बिजनेस के टॉप पर पहुँचने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करते हैं। रैंडी ऑर्टन के पिता एक रेसलर थे और इस वजह से उन्हें इस बिजनेस में आने में ज्यादा मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ा। कंपनी में मौजूद कई सुपरस्टार्स का बचपन बहुत कठिन रहा है। पूर्व विमेन सुपरस्टार एजे ली ने अपनी आत्मकथा में खुलासा किया था कि उनके पास रहने के लिए घर नहीं होता था।
इस आर्टिकल में हम वर्तमान समय में मौजूद उन 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिनका बचपन बहुत ही कठिन था और इसके बावजूद उन्होंने रेसलिंग बिजनेस में बड़ा नाम कमाया।
5- WWE सुपरस्टार आर-ट्रूथ
आर-ट्रूथ ने एक बार अपने इंटरव्यू में बताया था कि जब वह 18 के थे तब उनके पास पैसों की बहुत कमी थी। इस वजह से वह ड्रग्स बेचने लगे और इसके लिए इन्हें कई बार पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। एक बार जब इन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया तो उन्हें पूरे 13 महीने तक जेल में रहना पड़ा था। इसके बाद इन्होंने अपने रेसलिंग करियर के बारे में सोचा और 1997 में इन्होंने रिंग में रेसलिंग करना शुरू किया। रेसलिंग करियर में आने के बाद इन्होंने 1999 में WWE को ज्वाइन कर ली और इस समय भी यह दिग्गज सुपरस्टार विंस की कंपनी का हिस्सा है।
ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस से जुड़ी 5 बैकस्टेज कहानियां जो आपको जरूर जाननी चाहिए
4- ऐज
ऐज ने अपने रेसलिंग करियर में 11 बार WWE चैंपियनशिप अपने नाम की है। यह दिग्गज सुपरस्टार काफी सालों तक अपनी इंजरी की वजह से रेसलिंग से दूर रहा है लेकिन इस साल की शुरुआत में मेडिकल टीम ने इन्हें मैच लड़ने की अनुमति दे दी थी। इसके बाद इन्होंने रॉयल रंबल 2020 में चौंकाने वाली वापसी की थी और इन्हें फैंस ने भी बहुत सपोर्ट किया। ऐज ने अपने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने कभी भी अपने पिता की तस्वीर नहीं देखी और उनकी माँ उन्हें बचपन में अच्छी लाइफ देने के लिए दो जॉब करती थी।
ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ WWE कपल जिन्होंने कभी एक स्टोरीलाइन में साथ काम नहीं किया
3- रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग
WWE सुपरस्टार रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग इस समय NXT ब्रांड का हिस्सा है और यह बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं। इन्होंने कंपनी को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि इनका बचपन बहुत ही कठिन था क्योंकि उनके माता-पिता दोनों ही ड्रग्स एडिक्ट थे। एक बार उनकी माता ने उनके पिता को गोली मार दी थी और इसकी वजह उनकी माँ को जेल में भी रहना पड़ा था।
2- WWE सुपरस्टार बैकी लिंच
बैकी लिंच वर्तमान समय में प्रो रेसलिंग बिजनेस की सबसे लोकप्रिय विमेन सुपरस्टार है और इनका बचपन भी बहुत कठिन था। रेसलिंग बिजनेस में आने से पहले इन्होंने कुछ गलत दोस्त बना लिए थे और उनके साथ यह ड्रग्स लिया करती थी। इसके बाद इन्होंने रेसलिंग स्कूल ज्वाइन की और इसके बाद इनका पूरा जीवन बदल गया था क्योंकि यह अपना अधिकतर समय अब रेसलिंग को दे रही थी।
1- एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स अपने बचपन में रेसलिंग के फैन नहीं थे क्योंकि उनका परिवार टीवी केबल का खर्चा नहीं उठा सकता था। इनके परिवार की आय बहुत कम थी और इनके पिता एक शराबी थे। WWE सुपरस्टार ने इस बिजनेस में शामिल इसलिए हुए क्योंकि इनके सभी दोस्त भी रेसलिंग कर रहे थे।