कुछ सुपरस्टार्स के लिए WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करना काफी मुश्किल रहा था। आपको बता दें, कुछ सुपरस्टार्स काफी कम उम्र में कंपनी ज्वाइन करने में सफल रहे थे जबकि कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी हुए हैं जिन्हें WWE का ध्यान आकर्षित करने के लिए सालों तक दूसरे रेसलिंग प्रमोशंस में काम करना पड़ा था। इसका मतलब यह है कि वर्तमान समय में रोस्टर में कई स्टार्स मौजूद हैं जिन्हें उनके करियर के शुरूआत में WWE ने इन स्टार्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से मना कर दिया था।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते WWE SmackDown से सामने आईइसके बाद इन सुपरस्टार्स को दूसरे प्रमोशंस में कम्पीट करते हुए काफी अनुभव प्राप्त होने के बाद WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने का मौका मिला था। यह चीज दर्शाती है कि कुछ रेसलर्स को WWE सुपरस्टार्स बनने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके साथ WWE ने शुरूआत में कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से मना कर दिया था।5- वर्तमान WWE सुपरस्टार कीथ ली View this post on Instagram A post shared by Keith Lee (@realkeithlee)कीथ ली साल 2018 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से पहले ही रेसलिंग बिजनेस में काफी लोकप्रिय हो चुके थे। ली ने साल 2005 में अपना डेब्यू किया था और इसके 3 साल बाद साल 2008 में ली को WWE में ट्रायआउट देने का मौका मिला। हालांकि, इस ट्रायआउट के दौरान कीथ ली WWE अधिकारियों को प्रभावित करने में नाकाम रहे और इस वजह से WWE ने उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से मना कर दिया।ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE से रिलीज होने के बाद अपने लुक में बड़ा बदलाव किया थाइसके बाद कीथ ली दो और ट्रायआउट में फेल हो गए थे और वह लगभग हार मान चुके थे। इसके बाद डस्टी रोड्स ने कीथ ली को उनकी माइक स्किल्स सुधारने को कहा था। आखिरकार, जब ली को रेसलिंग में काफी अनुभव प्राप्त हो गया तो मई 2018 में WWE ने उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने की घोषणा कर दी।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!