WWE में काम करते हुए सुपरस्टार्स काफी लोकप्रिय हो जाते हैं और उनका लुक भी वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय हो जाता है। आपको बता दें, जब भी सुपरस्टार्स को WWE द्वारा रिलीज किया जाता है तो काफी चौंकाने वाली प्रतिक्रिया देखने को मिलती है। सुपरस्टार्स को कंपनी में अपने कैरेक्टर को मेंटेन रखने के लिए लुक को एक जैसा बनाए रखना पड़ता है। आपको बता दें, सुपरस्टार्स WWE का हिस्सा रहते हुए कंपनी के आदेश के बाद ही अपने लुक में किसी तरह का बदलाव करते हैं।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE ने सुपरस्टार्स को रिलीज करने के तुरंत बाद उनके साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया थाहालांकि, कंपनी द्वारा रिलीज किये जाने के बाद सुपरस्टार्स कुछ भी करने के लिए स्वतंत्र हो जाते हैं। यही कारण है कि पिछले कुछ सालों में सुपरस्टार्स ने WWE द्वारा रिलीज होने के बाद अपने लुक में बड़ा बदलाव किया था। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्होंने WWE से रिलीज होने के बाद अपने लुक में बड़ा बदलाव किया था।5- पूर्व WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन View this post on Instagram A post shared by Adam Scherr (@adamscherr99)WWE ने पिछले हफ्ते ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे बड़े सुपरस्टार को रिलीज करके सभी को हैरान कर दिया था। आपको बता दें, स्ट्रोमैन आखिरी बार WrestleMania BackLash में WWE चैंपियनशिप के लिए हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में कम्पीट करते हुए दिखाई दिए थे। 90 डे नो कम्पीट क्लॉज की वजह से स्ट्रोमैन को नई कंपनी ज्वाइन करने के लिए अभी करीब 3 महीने इंतजार करना पड़ेगा, हालांकि, ऐसा लग रहा है कि अपने भविष्य को लेकर स्ट्रोमैन ने पहले ही तैयारियां शुरू कर दी है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके SmackDown में वापसी की सख्त जरूरत हैस्ट्रोमैन ने हाल ही में अपनी बियर्ड (दाढ़ी) को ट्रिम कराने के बाद अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी। आपको बता दें, पिछले एक दशक में यह पहला मौका है जब स्ट्रोमैन ने अपने बियर्ड को ट्रिम कराया हो। WWE में स्ट्रोमैन की बियर्ड उनके कैरेक्टर का अहम हिस्सा हुआ करती थी।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!