स्मैकडाउन (SmackDown) इस वक्त WWE का नंबर 1 शो बना हुआ है। इससे पहले कंपनी ने सालों की मेहनत के बाद रॉ (Raw) को अपना फ्लैगशिप शो बनाया था। हालांकि, WWE के SmackDown के लिए फॉक्स नेटवर्क के साथ डील साइन करने के बाद चीजें बदल गई। आपको बता दें, फॉक्स नेटवर्क ने SmackDown के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स के लिए 5 साल का 1 बिलियन डॉलर कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। इतनी बड़ी डील साइन होने के बाद से ही WWE SmackDown पर ज्यादा ध्यान दे रही है।
ये भी पढ़ें: 6 पूर्व WWE सुपरस्टार्स जो शायद अब कभी भी रेसलिंग करते हुए नहीं दिखाई देंगे
यही कारण है कि SmackDown के रेटिंग्स काफी ज्यादा बढ़ गए हैं और रेटिंग्स बढ़ने की वजह यह भी है कि इस वक्त ब्लू ब्रांड में बेहतर स्टोरीलाइंस तैयार करने पर काफी जोर दिया जा रहा है। यही नहीं, वर्तमान समय में ब्लू ब्रांड के रोस्टर में बेहतरीन सुपरस्टार्स की भरमार है लेकिन इसके बावजूद SmackDown में कई सुपरस्टार्स के वापसी की सख्त जरूरत है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनकी SmackDown में वापसी की सख्त जरूरत है।
5- WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स की SmackDown में वापसी की सख्त जरूरत है
एजे स्टाइल्स को WWE का हिस्सा बने 5 साल से ज्यादा समय बीत चुका है। इस दौरान यह बात साफ हो चुकी है कि स्टाइल्स Raw के बजाए SmackDown में बेहतर परफॉर्म करते हैं। WWE में स्टाइल्स के डेब्यू के 6 महीने बाद हुए 2016 WWE ड्राफ्ट में उन्हें SmackDown की ओर से दूसरे सुपरस्टार के रूप में चुना गया था। SmackDown में रहते हुए स्टाइल्स दो बार के WWE चैंपियन बनने के अलावा यूएस और आईसी टाइटल भी जीत चुके हैं।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें ईवा मैरी अगले हफ्ते Raw में वापसी के बाद मैनेज कर सकती हैं
इसके बाद 2020 WWE ड्राफ्ट में स्टाइल्स को Raw का हिस्सा बनाया गया। हालांकि, रेड ब्रांड में आने के बाद स्टाइल्स वर्तमान समय में Raw टैग टीम चैंपियंस बन चुके हैं लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि Raw में उनका सही तरह इस्तेमाल नहीं हुआ है। यही कारण है कि स्टाइल्स को SmackDown में वापसी करते हुए अपना बाकी समय इसी ब्रांड में बिताना चाहिए।
कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!
4- WWE सुपरस्टार असुका को SmackDown का हिस्सा बनना चाहिए
WWE सुपरस्टार असुका लंबे समय से रेड ब्रांड का हिस्सा बनी हुई हैं और बैकी लिंच के WWE से ब्रेक लेने के बाद असुका Raw विमेंस चैंपियन के रूप में रेड ब्रांड के विमेंस डिवीजन की प्रमुख सुपरस्टार बनकर उभरी थी। आपको बता दें, असुका ने मेन रोस्टर में सबसे पहले SmackDown विमेंस टाइटल पर कब्जा किया था। असुका ने यह टाइटल TLC पीपीवी में बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर को हराकर जीता था।
आपको बता दें, असुका WrestleMania 37 में रिया रिप्ली के हाथों Raw विमेंस टाइटल हार गई थी और WrestleMania BackLash में मैच हारने की वजह से असुका यह टाइटल हासिल करने में नाकाम रही थी। देखा जाए तो असुका Raw विमेंस चैंपियनशिप पिक्चर से बाहर हो चुकी हैं इसलिए इस साल होने वाले ड्राफ्ट में उन्हें ब्लू ब्रांड का हिस्सा बनाना चाहिए।
3- WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन
WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन ने साल 2018 से 2021 के बीच Raw का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया था। वहीं, हाल ही में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ मैच हारने के बाद मैच के शर्त की वजह से वह SmackDown से बाहर हो गए थे।
यह कहना मुश्किल है कि ब्रायन की WWE में कब वापसी होगी लेकिन ऐसा लग रहा है कि ब्रायन आने वाले समय में पार्ट टाइम सुपरस्टार के रूप में काम करते हुए दिखाई दे सकते हैं। हालांकि, अगर वह पार्ट टाइम सुपरस्टार के रूप में भी काम करना चाहते हैं तो उनके लिए SmackDown से बेहतर कोई ब्रांड नहीं है।
2- WWE लैजेंड ऐज की जुलाई में SmackDown में वापसी होने जा रही है
ऐज एकमात्र ऐसे WWE सुपरस्टार हैं जिनकी SmackDown में वापसी की गारंटी है। आपको बता दें, ऐज को अगले महीने 16 जुलाई को होने जा रहे SmackDown के एपिसोड के लिए एडवर्टाइज किया जा रहा है और इस शो के दो दिन बाद Money in the bank पीपीवी का आयोजन होना है।
इस वक्त यह साफ नहीं है कि ऐज Money in the bank पीपीवी में कम्पीट करते नजर आएंगे या नहीं। हालांकि, यह बात तो पक्की है कि ऐज की वापसी के बाद WWE SummerSlam 2021 में उनका बड़ा मैच बुक करने वाली है।
1- WWE सुपरस्टार जॉन सीना
जॉन सीना WrestleMania 36 के बाद से ही WWE में दिखाई नहीं दिए हैं और वर्तमान समय में उनकी SmackDown में वापसी करने की अफवाहें सामने आने लगी हैं। ऐसा लग रहा है कि जॉन सीना SmackDown में वापसी करने के बाद यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के साथ फ्यूड शुरू कर सकते हैं।
इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच SummerSlam 2021 के बड़े स्टेज पर मुकाबला होते हुए देखने को मिल सकता है। आपको बता दें, साल 2017 में रोमन रेंस vs जॉन सीना का फ्यूड फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आया था। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि इस बार सीना का हील चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ फ्यूड काफी बेहतरीन साबित हो सकता है।