जब रेसलर्स WWE का हिस्सा होते हैं तो उस वक्त वे अपने करियर के शिखर पर होते हैं। आपको बता दें, जब भी सुपरस्टार्स को रिलीज किया जाता है तो फैंस के लिए यह काफी हैरान करने वाला पल होता है। कई ऐसे रेसलर्स हैं जो कुछ नया करने के लिए WWE छोड़ते हैं जबकि कुछ रेसलर्स ऐसे भी हैं जिनके कंपनी छोड़ने का मतलब यह होता है कि उनका रेसलिंग करियर समाप्त हो चुका है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें ईवा मैरी अगले हफ्ते Raw में वापसी के बाद मैनेज कर सकती हैंAEW के अस्तित्व में आने के बाद से ही WWE द्वारा रिलीज किये गए अधिकतर सुपरस्टार्स AEW का हिस्सा बनने का फैसला करते हैं। वहीं, कुछ दूसरे सुपरस्टार्स दुनिया के बाकी रेसलिंग प्रमोशंस में जाने का फैसला करते हैं। इस आर्टिकल में हम 6 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि अब शायद कभी भी रेसलिंग करते हुए नहीं दिखाई देंगे।6 & 5- पूर्व WWE सुपरस्टार्स ऑथर्स ऑफ पेनIn an update to this story, one promoter was told that AOP have both "retired" when they reached out. More on https://t.co/jy8u4a7WDa now https://t.co/kaJgQrSNac— Sean Ross Sapp of Fightful.com (@SeanRossSapp) June 9, 2021ऑथर्स ऑफ पेन ने NXT में अपने शुरुआती करियर में काफी दबदबा हासिल किया था और इसके बाद उन्हें मेन रोस्टर का हिस्सा बनाया गया था। मेन रोस्टर में आने के बाद ऑथर्स ऑफ पेन अपने हॉल ऑफ फेम मैनेजर पॉल एलरिंग से अलग हो गए और यह उनके करियर की बहुत बड़ी भूल साबित हुई। पूर्व Raw टैग टीम चैंपियंस ऑथर्स ऑफ पेन का मेन रोस्टर करियर कभी भी NXT के स्तर का पहुंच नहीं पाया। इसके बाद AOP को सैथ रॉलिंस के टीम में शामिल करने के कुछ समय बाद रिलीज कर दिया गया।ये भी पढ़ें: 4 तरीके जिनसे WWE SummerSlam 2021 को WrestleMania 37 से बेहतर शो बनाया जा सकता हैFightful Select के रिपोर्ट्स की माने तो ऑथर्स ऑफ पेन रिटायर हो चुके हैं और वर्तमान समय ये दोनों सुपरस्टार्स सामान्य जॉब कर रहे हैं। इसका मतलब यह हो सकता है कि ऑथर्स ऑफ पेन अब शायद कभी भी रिंग में कम्पीट करते हुए नहीं दिखाई देंगे। हालांकि, ऑथर्स ऑफ पेन ने हाल ही में ट्वीट करके संकेत दिए थे कि अगर उन्हें सही मौका मिले तो वह रिंग में वापसी कर सकते हैं।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!