WWE घोषणा कर चुकी है कि 16 जुलाई से शोज के दौरान लाइव ऑडियंस की वापसी हो जाएगी। यह काफी अच्छी खबर है क्योंकि एरीना में लाइव ऑडियंस की अनुपस्थिति की वजह से बेहतर शोज देखने को नहीं मिल रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि लाइव ऑडियंस की वापसी के बाद के लिए WWE ने कई तरह के प्लान बना रखे हैं। खबर यह भी आ रही है कि WWE SummerSlam 2021 को यादगार शो बनाना चाहती है।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो कैरियन क्रॉस के मेन रोस्टर डेब्यू के बाद उनके पहले प्रतिदंद्वी हो सकते हैं
इससे पहले WrestleMania 37 शो के दौरान लाइव ऑडियंस की वापसी देखने को मिली थी और यह कहना गलत नहीं होगा कि पिछले एक साल में यह WWE का सबसे बेहतरीन शो साबित हुआ था। हालांकि, WWE के पास SummerSlam 2021 को WrestleMania 37 से बेहतर शो बनाने का मौका है। इस आर्टिकल में हम 4 ऐसे तरीको का जिक्र करने वाले हैं जिनसे SummerSlam 2021 को WrestleMania 37 से बेहतर शो बनाया जा सकता है।
4- WWE WrestleMania 37 की तुलना में SummerSlam 2021 में एरीना में ज्यादा क्राउड को जगह देकर
WrestleMania 37 के दौरान एरीना में 25000 से ज्यादा दर्शक मौजूद थे और लंबे समय बाद लाइव ऑडियंस की वापसी की वजह से यह शो काफी यादगार बन गया था। यह बात साफ हो चुकी है कि 16 जुलाई से WWE एरीना में लाइव ऑडियंस की वापसी हो जाएगी। हालांकि, WWE को SummerSlam 2021 के लिए बड़ी संख्या में क्राउड को एरीना में जगह देना चाहिए।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो सीएम पंक की तरह अगले एंटी-हीरो कैरेक्टर बन सकते हैं
क्राउड हमेशा से ही WWE का अहम हिस्सा रहे हैं और कोरोना महामारी के दौरान एरीना में लाइव ऑडियंस की अनुपस्थिति ने शोज को साधारण बना दिया था। एरीना में जितने ज्यादा दर्शक मौजूद रहते हैं तो दर्शकों से उतने बेहतर रिएक्शन मिलते हैं। यही कारण है कि अगर SummerSlam 2021 में लाइव ऑडियंस काफी ज्यादा संख्या में मौजूद रहते हैं तो मैचों के दौरान बेहतरीन रिएक्शन के जरिए शो को यादगार बनाया जा सकता है।
कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!
3- बैकी लिंच को WWE SummerSlam 2021 में चैंपियन बनाकर
बैकी लिंच पिछले साल ब्रेक लेने के बाद से ही WWE में नहीं दिखाई दी हैं, हालांकि, ऐसा लग रहा है कि बैकी लिंच की वापसी ज्यादा दूर नहीं है। संभव है कि क्राउड की वापसी के जरिए बैकी की भी वापसी हो सकती है। इससे पहले बैकी को ब्रेक लेने से पहले Raw विमेंस टाइटल छोड़ने के लिए मजूबर होना पड़ा था।
यही कारण है कि वापसी के तुरंत बाद बैकी Raw विमेंस चैंपियनशिप पिक्चर में एंट्री कर सकती हैं और उनका पहला मैच SummerSlam में देखने को मिल सकता है। उम्मीद है कि रिया रिप्ली SummerSlam तक Raw विमेंस चैंपियन बनी रह सकती हैं और अगर इस पीपीवी में बैकी, रिया को हराकर नई चैंपियन बनती हैं तो यह शो काफी यादगार बन जाएगा।
2- WWE SummerSlam 2021 में जॉन सीना को रिकॉर्ड 17वीं बार चैंपियन बनाकर
पिछले कुछ समय से यह अफवाह सामने आ रही है कि WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस SummerSlam 2021 में जॉन सीना के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आ सकते हैं। अगर ऐसा है तो इस मैच को जीतकर सीना के पास रिकॉर्ड 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका होगा।
इस जीत के साथ ही सीना, रिक फ्लेयर के सबसे ज्यादा वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत के रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगे। सीना के लिए रोमन रेंस जैसे सुपरस्टार को हरा पाना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। हालांकि, अगर सीना किसी तरह रोमन रेंस को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बनते हैं तो उनके रिकॉर्ड 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने की वजह से SummerSlam 2021 को लंबे समय तक याद रखा जाएगा।
1- WWE SummerSlam 2021 में बॉबी लैश्ले vs ब्रॉक लैसनर के ड्रीम मैच का आयोजन करके
हाल ही में WWE के बेबसाइट पर ब्रॉक लैसनर को एक्टिव सुपरस्टार्स के लिस्ट में शामिल किया गया और इसका मतलब यह है कि लैसनर की वापसी ज्यादा दूर नहीं है। संभव यह भी है कि इस साल SummerSlam में ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले का ड्रीम मैच कराया जा सकता है़। आपको बता दें, इस ड्रीम मैच के आयोजन की अफवाहें काफी समय से सामने आती रही हैं और फैंस भी यह ड्रीम मैच देखना चाहते हैं।
अगर यह मैच इस साल SummerSlam 2021 में होता है तो इस बात में कोई शक नहीं है कि यह इस पीपीवी का सबसे बेहतरीन मैच साबित हो सकता है। देखा जाए तो इस मैच को SummerSlam 2021 के मेन इवेंट में कराना सही रहेगा और अगर यह मैच होता है तो यह बात तो पक्की है कि इस मैच के दौरान फैंस को इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।