इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का शानदार एपिसोड देखने को मिला। इस हफ्ते SmackDown की शुरूआत जिमी उसो (Jimmy Uso) ने की और उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) पर उनके और जे उसो के बीच फूट डालने का आरोप लगाया। इसके अलावा इस शो के अंत में ट्राइबल चीफ की रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) और डॉमिनिक से टक्कर देखने को मिली। वहीं, बिग ई की इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो के दौरान वापसी देखने को मिली।ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE से रिलीज होने के बाद अपने लुक में बड़ा बदलाव किया थाइसके अलावा इस हफ्ते के शो के दौरान हुए हमले की वजह से एक सुपरस्टार बुरी तरह चोटिल हो गया। साथ ही, इस हफ्ते शो के दौरान अगले हफ्ते SmackDown के लिए एक बड़े स्टिपुलेशन मैच की घोषणा की गई। आइए ज्यादा देर न करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown से सामने आए 5 बड़ी कहानियों पर एक नजर डालते हैं।5- WWE SmackDown में ओटिस द्वारा किये गए हमले की वजह से मॉन्टेज फोर्ड बुरी तरह चोटिल हुएWe're with you, @PatMcAfeeShow. Get outta there!#SmackDown @otiswwe @MontezFordWWE pic.twitter.com/rBf0HgAxbW— WWE (@WWE) June 12, 2021इस हफ्ते SmackDown में चैड गेबल का मुकाबला मॉन्टेज फोर्ड से हुआ और इस मैच के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के टैग टीम पार्टनर को रिंगसाइड पर आने पर पाबंदी थी। हालांकि, ओटिस ने मैच में दखल देते हुए मॉन्टेज फोर्ड पर बुरी तरह हमला कर दिया था। यह हमला इतना खतरनाक था कि फोर्ड बुरी तरह चोटिल हो गए हैं। आपको बता दें, इस हमले में फोर्ड के रिब में फ्रैक्चर आया है।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE ने सुपरस्टार्स को रिलीज करने के तुरंत बाद उनके साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया थामॉन्टेज फोर्ड को हुई इंजरी को लेकर ज्यादा जानकारियां सामने नहीं आई है और यह भी पता नहीं चल पाया है कि चोट की वजह से फोर्ड कितने समय तक एक्शन से दूर रहने वाले हैं। हम उम्मीद करेंगे कि फोर्ड जल्द-से-जल्द ठीक होकर वापसी करे। आपको बता दें, इस साल यह दूसरा मौका है जब मॉन्टेज फोर्ड चोटिल हुए हो।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!