टमिना
टमिना पिछले एक दशक से WWE का हिस्सा बनी हुई हैं और एक बार 24/7 टाइटल भी अपने नाम कर चुकी हैं। दूसरी रेसलर्स से उलट टमिना ने अपने पहले बच्चे को जन्म देने के बाद प्रो रेसलिंग की ट्रेनिंग शुरू की थी।
उनकी 2 बेटियां हैं और दोनों ही किशोरावस्था में दाखिल हो चुकी हैं। वो अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बेटियों के साथ तस्वीर साझा करती रहती हैं।
ये भी पढ़ें: WWE के रियल लाइफ कपल्स जो रेसलिंग करियर में एक-दूसरे के दुश्मन रहे हैं
लेसी इवांस
लेसी इवांस (Lacey Evans) प्रो रेसलिंग में आने से पहले मिलिट्री में हुआ करती थीं और उन्होंने साल 2014 में बेटी को जन्म दिया था जिसका नाम उन्होंने समर रखा है।
WWE में आने से पहले ही वो माँ बन चुकी थीं। उन्होंने अपना आखिरी मैच मनी इन द बैंक 2020 पीपीवी में लड़ा जिसमें असुका ने इवांस समेत 4 अन्य सुपरस्टार्स को हराकर कॉन्ट्रैक्ट जीता था।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके रिटायर होने पर फूट-फूट कर रोए थे फैंस