बेथ फ़ीनिक्स
WWE हॉल ऑफ फेमर बेथ फ़ीनिक्स (Beth Phoenix) ने सोचा था कि वो WWE समेत प्रो रेसलिंग करियर से रिटायर हो चुकी हैं लेकिन कुछ समय पहले ही उन्होंने वापसी की थी और अब NXT में एक कमेंटेटर की भूमिका में कार्यरत हैं। पूर्व विमेंस चैंपियन के पति WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज हैं।
ये भी पढ़ें: 6 पूर्व WWE सुपरस्टार्स जो साल 2020 में AEW में जा चुके हैं
ऐज ने भी 2020 में ही 9 साल बाद WWE में वापसी कर सभी को चौंका दिया था और इस रिश्ते से उनकी 2 बेटियां भी हैं, जिनके नाम लिरिक और रूबी हैं।फ़ीनिक्स ने साल 2012 में WWE छोड़ी थी और उसके एक साल बाद लिरिक का जन्म हुआ था, वहीं साल 2016 में ऑफिशियल तरीके से फ़ीनिक्स और ऐज की शादी के साल ही रूबी का जन्म हुआ। फ़ीनिक्स का आखिरी मैच रॉयल रंबल 2020 रहा जिसमें उन्हें शायना बैज़लर ने एलिमिनेट किया था।
ये भी पढ़ें: 5 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जो ब्रॉक लैसनर को कड़ी टक्कर दे सकते हैं