WWE समय-समय पर अपने शोज को रोमांचक बनाने के लिए तरह-तरह के बदलाव करती रहती है। ऐसा करने के लिए वह या तो NXT से सुपरस्टार्स को मेन रोस्टर में बुलाती है या फिर नए टैलेंट्स साइन करती है या वह अपने रेड & ब्लू ब्रांड्स के सुपरस्टार्स को एक ब्रांड से दूसरे ब्रांड्स में भेजती है।ये भी पढ़ें: WWE SummerSlam 2020: 5 संकेत जो बताते हैं कि रैंडी ऑर्टन मैच में ड्रू मैकइंटायर को नहीं हरा पाएंगेWWE कंपनी में ड्रीम फ्यूड्स कराने के लिए हर साल ड्राफ्ट कराती है, हालांकि इन ड्राफ्ट्स के दौरान कुछ सुपरस्टार्स को किसी भी ब्रांड में जगह नहीं मिलती है और शायद ऐसा इसलिए है क्योंकि WWE के पास उनके लिए कोई प्लान नहीं होता है या फिर वे चोट के कारण बाहर होते हैं।इसके अलावा कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी हैं जो किसी एक ब्रांड तक सीमित नहीं है और वह किसी भी ब्रांड में नजर आ सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 वर्तमान सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो किसी भी ब्रांड का हिस्सा नही हैं।5.WWE विमेंस सुपरस्टार एम्बर मूनThe Evolution of #EmberMoon 🌕@WWEEmberMoon | #MythRises pic.twitter.com/YB7i9QChwq— WTFGFX 💥 (@wtfgfx) May 8, 2020पिछले साल रॉ में 24/7 टाइटल सैगमेंट के दौरान एम्बर मून बुरी तरह चोटिल हो गई थी। आपको बता दें, मून की इंजरी काफी गंभीर है और उन्होंने हाल ही में खुलासा किया था कि यह उनकी सोच से भी ज्यादा गंभीर है। मून जिस वक्त चोटिल हुई थी उस वक्त वह स्मैकडाउन का हिस्सा थी और चोटिल होने के कारण 2019 WWE ड्राफ्ट में उन्हें रॉ या स्मैकडाउन में से किसी भी ब्रांड में ड्राफ्ट नहीं किया गया था।एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुलासा किया था कि उन्हें नहीं पता कि उनकी वापसी कब तक हो पाएगी और उन्होंने यह भी कहा कि संभावना है कि शायद वह कभी भी रिंग में वापसी नहीं कर पाएगी।