किसी भी सुपरस्टार को WWE टेलीविजन पर डेब्यू करने से पहले काफी ट्रेनिंग से गुजरना पड़ता है। यही कारण है कि सुपरस्टार्स ऑनलाइन या अपने इंटरव्यू के दौरान कैरेक्टर से बाहर तो निकलते हैं लेकिन WWE टीवी पर सुपरस्टार्स के कैरेक्टर से बाहर निकलने की घटनाएं काफी कम देखने को मिलती है। हालांकि, WWE टीवी पर कुछ ऐसे पल देखने को मिल चुके हैं जिनके लिए सुपरस्टार्स तैयार नहीं थे इसलिए कुछ सुपरस्टार्स अपने कैरेक्टर से बाहर निकल गए थे।ये भी पढ़ें: 4 चीजें जो WWE Raw में ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले के कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के दौरान देखने को मिल सकती हैंएक ऐसी ही घटना हाल ही में देखने को मिल चुकी है जब एक मैच के दौरान पैक के चोटिल होने की वजह से AEW स्टार क्रिस जैरिको को अपने कैरेक्टर से बाहर निकलना पड़ा था। इस मैच के दौरान पैक बुरी तरह चोटिल होने की वजह से मैच को जारी नहीं रख सकते थे। इसलिए जब रेफरी ने तीन काउंट नहीं किया तो जैरिको ने खुद को डिसक्वालिफाई कर लिया था। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE टीवी पर अपने कैरेक्टर से बाहर निकल गए थे।5- पूर्व WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टनEXCLUSIVE: @TrueKofi wants to beat the greats to be the best #WWEChampion he can be... And he's READY for @RandyOrton at #SummerSlam. #SDLive pic.twitter.com/NnmA2Nx4Y7— WWE (@WWE) July 25, 2019रैंडी ऑर्टन करीब दो दशकों से लाइव ऑडियंस के बीच परफॉर्म करते हुए आ रहे हैं, इसके बावजूद भी वह अकसर ही WWE टीवी पर अपने कैरेक्टर से बाहर निकलते रहते हैं। आपको बता दें, साल 2009 में हुए एक मैच के दौरान ऑर्टन द्वारा कोफी किंग्सटन को पंट किक लगाकर मैच जीतना था। हालांकि, कोफी के गलत पोजिशन में होने की वजह से ऑर्टन द्वारा कोफी को RKO देते हुए मैच जीतना पड़ा था। इस वजह से ऑर्टन गुस्सा हो गए थे और उन्होंने कोफी को पिन करने से पहले उन्हें बेवकूफ कहा था।ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: बड़े स्टार की वजह से ब्रॉन स्ट्रोमैन को रिलीज किया गया, SummerSlam 2021 को लेकर बड़ा अपडेटइसके अलावा साल 2016 Survivor Series में मैच के दौरान जब शेन मैकमैहन, रोमन रेंस द्वारा दिए गए स्पीयर की वजह से कंकशन का शिकार हो गए थे तो इस वजह से रिंगसाइड पर मौजूद शेन के बच्चे डर गए थे। इसके बाद ऑर्टन अपने कैरेक्टर से बाहर निकलते हुए शेन के बच्चों के पास गए और उन्हें बताया कि उनके पिता बिल्कुल ठीक हैं।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!