इस हफ्ते रॉ (Raw) में WWE के अगले पीपीवी Hell in a Cell 2021 में होने जा रहे WWE चैंपियनशिप मैच के लिए ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइन होना है। आपको बता दें, ड्रू मैकइंटायर ने Raw के एक एपिसोड के दौरान कोफी किंग्सटन (Kofi Kingston) को हराकर इस मैच में जगह बनाई है। अकसर यह देखा गया है कि WWE में होने वाले कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के दौरान काफी बवाल देखने को मिलता है।ये भी पढ़ें: 5 तरीके जिनसे WWE टीवी पर रोमन रेंस के फैक्शन का अंत हो सकता हैMonday on #WWERaw! 👊 @AlexaBliss_WWE welcomes @QoSBaszler to "Alexa's Playground"✍️ @fightbobby and @DMcIntyreWWE sign on the dotted line👊 Five teams collide in a high-stakes Tag Team Battle Royal pic.twitter.com/5H9Ija7W7w— WWE (@WWE) June 5, 2021इस हफ्ते Raw में होने जा रहे कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के दौरान भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है। संभव यह भी है कि इस मैच के लिए कोई स्टिपुलेशन भी जोड़ा जा सकता है। इस आर्टिकल में हम 4 ऐसी बड़ी चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते Raw में WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले vs ड्रू मैकइंटायर के कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के दौरान देखने को मिल सकती हैं।4- WWE Raw में बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर के बीच जबरदस्त झड़प देखने को मिल सकती हैबॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायरWWE Raw में बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन के रूप में उभरे हैं। यही वजह है कि कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त झड़प देखने को मिल सकती है। वैसे भी, मैकइंटायर कई मौकों पर लैश्ले को हराकर नए WWE चैंपियन बनने में नाकाम रहे हैं। यही कारण है कि मैकइंटायर कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के दौरान लैश्ले के ऊपर हमला करते हुए Hell in a Cell 2021 में होने जा रहे मैच से पहले लैश्ले को कमजोर करने की कोशिश कर सकते हैं।ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: बड़े स्टार की वजह से ब्रॉन स्ट्रोमैन को रिलीज किया गया, SummerSlam 2021 को लेकर बड़ा अपडेटहालांकि, मैकइंटायर के लिए लैश्ले जैसे ताकतवर सुपरस्टार पर हमला करना इतना भी आसान नहीं होगा और अपना बचाव करने के लिए वह भी वापस मैकइंटायर पर हमला कर सकते हैं। यही कारण है कि अगर कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त झड़प देखने को मिलता है तो यह देखना रोचक होगा कि इस झड़प के अंत में कौन विजयी रहता है।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!