रोमन रेंस (Roman Reigns) ने पिछले साल WWE SummerSlam 2020 में वापसी की थी और वापसी के बाद से ही रोमन रेंस ने SmackDown में अपना दबदबा स्थापित कर लिया था। यही नहीं, रोमन ने वापसी के बाद पॉल हेमन और जे उसो को अपने स्टेबल का हिस्सा बना लिया था। वहीं, हाल ही में वापसी करने वाले जिमी उसो को भी ट्राइबल चीफ अपने फैक्शन का हिस्सा बनाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन रोमन अभी तक इस चीज में नाकाम रहे हैं।ये भी पढ़ें: 5 बड़े मैच जिनमें पूर्व WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन की जीत होनी चाहिए थीइस चीज के जरिए WWE शायद संकेत देने की कोशिश कर रही है कि आने वाले समय में रोमन रेंस का फैक्शन टूट सकता है। हालांकि, सोचने वाली बात यह है कि किस वजह से द उसोज और पॉल हेमन, रोमन से अलग होंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 तरीको का जिक्र करने वाले हैं जिनसे WWE टेलीविजन पर रोमन रेंस का फैक्शन टूट सकता है।5- द उसोज WWE SmackDown में रोमन रेंस को धोखा दे सकते हैंAll @WWERomanReigns wanted Jimmy @WWEUsos to do was fall in line. After Jimmy walked away, @WWECesaro took advantage! #SmackDown pic.twitter.com/ruhu5iKQj0— WWE (@WWE) May 8, 2021जिमी उसो की वापसी के बाद से ही जे उसो के लिए असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है और उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वह अपने भाई जिमी और रोमन रेंस में से किसका साथ दे। हालांकि, जे उसो अभी तक रोमन रेंस के प्रति वफादार बने हुए हैं। पिछले हफ्ते SmackDown में रोमन रेंस ने SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच में दखल देकर मैच को डिसक्वालिफिकेशन में समाप्त कर दिया था और ऐसा लग रहा था कि वह द उसोज को चैंपियन नहीं बनने देना चाहते हैं।ये भी पढ़ें: 8 WWE सुपरस्टार्स जो SmackDown में रे मिस्टीरियो पर हमला करने वाले रहस्यमयी शख्स हो सकते हैंइस मैच के बाद जब जिमी रिंग से बाहर आए तो वह जे उसो को भी उनके पीछे आते हुए देखना चाहते थे लेकिन जे उसो, रोमन के साथ रिंग में बने रहे। गौर करने वाली बात यह है कि पिछले हफ्ते के शो के दौरान ही रोमन ने जे उसो को जिमी कहकर उनका मजाक उड़ाया था। जे उसो भी यह बात समझ गए होंगे कि रोमन को उनकी कोई कद्र नहीं है और इस वजह से वह जिमी उसो के साथ मिलकर रोमन रेंस को धोखा देकर उनसे अलग हो सकते हैं।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!