WWE में इस समय Elimination Chamber 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। चूंकि रेसलमेनिया (WrestleMania) 38 भी पास आ रहा है, उस नजरिए से रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) की स्टोरीलाइंस को हर हफ्ते दिलचस्प बनाने की कोशिश की जा रही है।Raw में इस हफ्ते ब्रॉक लैसनर, बैकी लिंच और रैंडी ऑर्टन समेत कई अन्य बड़े सुपरस्टार्स के जबरदस्त सैगमेंट्स और मैच देखने को मिले। इस समय WWE की रेड ब्रांड में मौजूदा चैंपियंस समेत कई अन्य सुपरस्टार्स हैं, जिन्हें इस समय बड़ा पुश देने की कोशिश की जा रही है।पिछले कुछ हफ्तों में रेड ब्रांड के कई रेसलर्स को सैगमेंट्स और मैचों में निरंतर मजबूत दिखाया गया है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 5 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जिन्हें इस समय Raw में बहुत बड़ा पुश मिल रहा है।5)WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनरWWE@WWE#CowboyBrock is BACK!Get DAHN with @BrockLesnar on #WWERaw on @SYFY.6:48 AM · Feb 15, 20224385527#CowboyBrock is BACK!Get DAHN with @BrockLesnar on #WWERaw on @SYFY. https://t.co/IQP1cH1TVrब्रॉक लैसनर अपने लंबे करियर में अधिकांश समय एक हील रेसलर का किरदार निभाते आए हैं। इसलिए शायद बहुत कम लोगों को उम्मीद होगी कि लैसनर कभी बेबीफेस किरदार में क्राउड से अच्छा रिस्पॉन्स हासिल कर पाएंगे, मगर SummerSlam 2021 में वापसी के बाद से वो बेबीफेस किरदार में नजर आ रहे हैं।लैसनर इस समय WWE चैंपियनशिप के साथ यूनिवर्सल टाइटल फ्यूड का भी हिस्सा बने हुए हैं। एक तरफ वो Elimination Chamber 2022 में बॉबी लैश्ले को चैलेंज करते हुए नजर आएंगे, इसके अलावा उनका WrestleMania 38 के लिए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच पहले ही तय हो चुका है।AT&T Stadium@ATTStadiumGet ready for WrestleMania 38 @BrockLesnar has chosen #UniversalChampion @WWERomanReigns as his #WrestleMania opponent. Don’t miss a moment of WrestleMania, a two-night event at AT&T Stadium! Visit bit.ly/3gz2T8S to get your tickets TODAY! #ATTStadium | #WWE2:30 AM · Feb 10, 202239282Get ready for WrestleMania 38‼️ @BrockLesnar has chosen #UniversalChampion @WWERomanReigns as his #WrestleMania opponent. Don’t miss a moment of WrestleMania, a two-night event at AT&T Stadium! Visit bit.ly/3gz2T8S to get your tickets TODAY! #ATTStadium | #WWE https://t.co/WZI4Q6GTndकोई सुपरस्टार कंपनी के दोनों सबसे बड़े टाइटल्स की स्टोरीलाइन में शामिल हो, इससे बड़ा पुश भला किसी रेसलर को क्या ही मिलेगा। वहीं सबसे खास बात ये है कि बेबीफेस किरदार में फैंस उन्हें बहुत पसंद कर रहे हैं, उस दृष्टि से भी लोग उनके इस बेबीफेस रन और उन्हें मिल रहे पुश को काफी समय तक याद रखेंगे।