पिछले कुछ सालों में WWE वर्ल्ड को कपल्स ने काफी हद तक डोमिनेट किया है। टोटल डीवाज और टोटल बैलास जैसे शो ने पब्लिक में अपने रिलेशनशिप का खुलासा करने की हिम्मत भी सुपरस्टार्स को दी है।यह भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने रोमन रेंस को TLC पीपीवी में हराया हैहर एक सुपरस्टार सोशल मीडिया पर मौजूद है और इसी वजह से फैंस भी उनकी निजी जिंदगी से अपडेटेड रहते हैं। इसके परिणाम स्वरूप कई सुपरस्टार्स अपने नई रिलेशनशिप को छुपा नहीं पाते हैं।वैसे तो 2020 पूरे विश्व के लिए भूलने लायक साल ही रहा है, लेकिन कई WWE सुपरस्टार्स को अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी इसी साल मिली है। हम इस आर्टिकल में ऐसे सुपरस्टार्स के ऊपर नजर डालेंगे जिन्होंने पिछले 12 महीनों में अपनी एंगेजमेंट या फिर रिलेशनशिप का ऐलान किया।यह भी पढ़ें - WWE TLC 2020 अबतक का मैच कार्ड: रोमन रेंस के सामने होने वाली है बहुत बड़ी चुनौती#) WWE सुपरस्टार्स एंड्राडे और शार्लेट फ्लेयर ने इस साल सगाई की She said siiiiiiiiiiiiii!!!— “EL IDOLO” ANDRADE (@AndradeCienWWE) January 1, 2020शार्लेट फ्लेयर औऱ एंड्राडे ने 2019 में इस बात का ऐलान किया था कि वो रिलेशनशिप में हैं। फ्लेयर की पहले भी शादी और तलाक हो चुका है, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि एंड्राडे के रूप में उन्हें परफेक्ट मैच मिल गया है। इस साल की शुरुआत में दोनों ने इंस्टाग्राम के जरिए इस बात का ऐलान किया कि अब वो एंगेज हैं।यह भी पढ़ें: 92 WWE सुपरस्टार्स और वो किन देशों से आते हैं: रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर समेत आपके पसंदीदा रेसलर किस देश के हैं?यह दोनों स्टार्स जब पहली बार कुछ साल पहले डेट पर गए थे, तो पूर्व विमेंस चैंपियन एंड्राडे को समझ ही नहीं पाई थीं, लेकिन अब यह दोनों शादी के लिए तैयार हैं। एंड्राडे, शार्लेट के पिता रिक फ्लेयर के भी काफी करीब है, जिससे उनके रिश्ते को फायदा हुआ है। मौजूदा समय में दोनों स्टार्स WWE टीवी से दूर हैं, लेकिन हर किसी को इन दोनों की वापसी का इंतजार है।☀️ ⁦@AndradeCienWWE⁩ pic.twitter.com/s5ltOWwH6M— Charlotte Flair (@MsCharlotteWWE) December 4, 2020