WWE में कई सारे सुपरस्टार्स काम करते हैं और बहुत सारे सुपरस्टार्स लगातार टीवी पर नजर आते हैं। इस दौरान कभी-कभी सुपरस्टार्स को टेलीविजन और रिंग से दूर रखकर उन्हें आराम दिया जाता है। इसके अलग-अलग कारण होते हैं और कई बार चोट की वजह से भी सुपरस्टार्स को रिंग से मजबूरन दूर रहना पड़ता है।इस समय WWE के कई सारे बड़े स्टार्स नजर नहीं आ रहे हैं। कई सुपरस्टार्स की वापसी की संभावित तारीख पता चल जाती है वहीं कुछ ऐसे भी स्टार्स हैं जिनकी वापसी के बारे में किसी भी फैन को जानकारी नहीं है। कई सारे सुपरस्टार्स इंजरी की वजह से नजर नहीं आ रहे हैं।Let's bless the timeline with something better than that...Happy Birthday to Xavier Woods! pic.twitter.com/YhbPhKhQFl— 𝙒𝙧𝙚𝙨𝙩𝙡𝙚𝙡𝙖𝙢𝙞𝙖 (@wrestlelamia) September 4, 2020ये भी पढ़ें:- 4 बड़े सुपरस्टार्स जिनके WWE छोड़ने से काफी ज्यादा नुकसान हुआसाथ ही कई सारे सुपरस्टार्स को WWE ने आराम दिया है और कुछ सुपरस्टार्स के लिए WWE के पास स्टोरीलाइन नहीं है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिनकी वापसी की जानकारी किसी को नहीं है।3- WWE स्टार जेवियर वुड्सXavier Woods pic.twitter.com/IJlWBMfl8d— Jarrett (@JarrettWrasslin) September 2, 2020WWE के दिग्गज टैग टीम स्टार जेवियर वुड्स ने टैग टीम डिवीजन में न्यू डे के साथ रहकर काफी ज्यादा नाम कमाया है। जेवियर अक्टूबर 2019 से गायब है। दरअसल, उन्हें लाइव इवेंट के दौरान चोट लग गयी थी। इस वजह से उन्हें आराम चाहिए था।उस समय बताया जा रहा था कि उन्हें वापसी करने में काफी ज्यादा समय लगेगा। वो लंबे समय से रिंग में नजर नहीं आए हैं और उन्हें कंपनी से जाए हुए 11 महीनों हो चुके हैं। वो अन्य जगह जरूर काम करते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन रिंग के अंदर उनकी वापसी के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आयी है।ये भी पढ़ें:- 4 मौके जब बड़े WWE सुपरस्टार्स सिर्फ एक बार टैग टीम मैच में साथ नजर आए