#3 जॉर्डन डेवलिन
जॉर्डन डेवलिन के नाम से ज्यादा लोग परिचित नहीं होंगे लेकिन वो NXT UK रोस्टर का हिस्सा है। जॉर्डन ने कुछ समय पहले NXT क्रूजरवेट चैंपियनशिप जीती थी। खैर, वायरस की वजह से वो UK से USA में नहीं आ पा रहे थे। इस वजह से WWE को मजबूरन उनसे टाइटल को लेना पड़ा। NXT में इस बेल्ट के लिए टूर्नामेंट हो रहा है।
#2 रोमन रेंस
रोमन रेंस ने 2018 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। कुछ समय तक टाइटल को अपने पास रखने के बाद उन्होंने ल्यूकीमिया बीमारी की वजह से बेल्ट को छोड़ दिया था। इस बड़े कारण की वजह से उनके करियर में ढलान आ गयी और वो फिर कभी पहले ही तरह टॉप स्टार नहीं रहे।
#1 फिन बैलर
बैलर ने 2016 में मेन रोस्टर पर आते ही शानदार प्रदर्शन से सबको चौंका दिया था। उन्होंने रोमन रेंस को हराया और फिर सैथ रॉलिंस को पराजित करके यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया। खैर, अगले ही दिन उन्हें टाइटल को कंधे में लगी गहरी चोट की वजह से छोड़ना पड़ा।
ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें जॉन सीना हरा नहीं पाए