WrestleMania में फाइट करना हर WWE सुपरस्टार का सपना होता है और यदि उन्हें इसमें जीत मिले तो यह सोने पर सुहागा जैसा होता है। द अंडरटेकर (The Undertaker) की सबसे बड़े स्टेज पर चली स्ट्रीक ने उनके करियर को और बड़ा बनाने का काम किया था। हालांकि, वर्तमान समय के पांच ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें अब तक WrestleMania में जीत नहीं मिली है।यह भी पढ़ें: WWE की 7 अपराजित स्ट्रीक जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगेइनमें से तीन सुपरस्टार्स फिलहाल चैंपियन हैं और WrestleMania में संभवतः वे अपने टाइटल को डिफेंड करेंगे। किक ऑफ शो को छोड़कर WrestleMania में अब तक जीत हासिल नहीं कर सके पांच सुपरस्टार्स पर एक नजर।यह भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें अपना फिनिशिंग मूव बदलने के बाद काफी ज्यादा सफलता मिली#5 WWE सुपरस्टार नटालियाThanks @redheadedstitch for my amazing #WrestleMania costume! #TotalDivas pic.twitter.com/9LDHQfgPCl— Natalie K. Neidhart (@NatbyNature) July 22, 2015नटालिया (Natalya) ने लगभग 13 साल पहले WWE जॉइन किया था। वह पूर्व Divas और SmackDown विमेंस चैंपियन हैं और वर्तमान समय में Smackdown में परफॉर्म करती हैं। नटालिया ने WrestleMania में चार मैच लड़े हैं और सभी में उन्हें हार मिली है। WrestleMania 25 में उन्होंने बैटल रॉयल के साथ सबसे बड़े स्टेज पर अपने पहले मुकाबले में हिस्सा लिया था।To have @BretHart as part of our entrance at WrestleMania 35 was so cool! Bret was part of some of the greatest WrestleMania matches of all time.... an inspiration to anyone who loves pro-wrestling 🎂🎂🎂 #HappyBirthday https://t.co/MO8awZXe7j— Natalie K. Neidhart (@NatbyNature) July 2, 2019यह भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें काफी जल्दी NXT से मेन रोस्टर में भेज दिया गयाWrestleMania 30 में उन्होंने विकी गुरेरो (Vickie Guerrero) के बुलाने पर WWE Divas Championship के लिए मैच लड़ा था, लेकिन एजे ली (AJ Lee) के खिलाफ उन्हें हार मिली थी। 2017 WrestleMania में उन्होंने एक बार फिर हिस्सा लिया और इस बार भी उन्हें हार ही मिली। दो साल पहले उन्होंने बेथ फिनिक्स (Beth Phoenix) के साथ टीम बनाकर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ा था, लेकिन इसमें भी उन्हें हार ही मिली थी। इस बार देखना दिलचस्प होगा कि क्या उन्हें सबसे बड़े स्टेज पर एक और मौका मिलता है और यदि मौका मिलता है तो क्या उन्हें जीत भी मिलती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।