प्रो रेसलिंग बिजनेस में सफल होने के लिए सुपरस्टार के पास एक बेहतरीन हील या बेबीफेस गिमिक का होना बहुत जरूरी है क्योंकि सुपरस्टार अपने गिमिक की मदद से ही फैंस को अपनी और आकर्षित कर सकते हैं। इस बात को WWE अच्छे से जानती है और इसलिए उनके रोस्टर के कुछ किरदार कॉमिक बुक्स के किरदार से मिलते-जुलते होते हैं।
कॉमिक बुक्स में भी हील और बेबीफेस जैसे किरदार होते है। रेसलिंग की तरह इनमें भी हील और बेबीफेस सुपरस्टार के बीच फ्यूड देखने को मिलती है। कंपनी के क्रिएटिव टीम में काम करने वाले बहुत से लोगों ने इस बात को स्वीकार किया है कि उन्हें बचपन में कॉमिक बुक्स पढ़ना बहुत अच्छा लगता था और इस वजह से उन्होंने इन किरदारों से प्रेरित होकर कंपनी में गिमिक का निर्माण किया है।
यह भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर को हराने वाले 5 बड़े रेसलर्स जिनके बारे में आपको पता नहीं होगा
इस आर्टिकल में हम उन वर्तमान 5 बड़े रेसलर्स के गिमिक के बारें में बात करेंगे जिनका गिमिक कॉमिक बुक्स के किरदार से प्रेरित है।
# 5 रे मिस्टीरियो - द फ्लैश / स्पाइडर मैन
रे मिस्टीरियो इस समय प्रो रेसलिंग बिजनेस में बहुत बड़ा नाम है और उनकी रिंग में स्किल बहुत ही शानदार है। अब तक इन्होंने अपने रेसलिंग करियर में कई बड़े रेसलर्स को हराया है। मिस्टीरियो ने इस बात को स्वीकार किया है कि उन्हें बचपन कॉमिक बुक्स पढ़ना बहुत अच्छा लगता था और वह आज भी कॉमिक बुक्स के बहुत बड़े प्रशंसक हैं।
इस वजह से उन्होंने अपना गिमिक इन कॉमिक बुक्स के किरदारों से मिलकर बनाया है। इनका गिमिक द फ्लैश एवं स्पाइडर मैन सुपरहीरो से मिलता-जुलता है क्योंकि वह रिंग में द फ्लैश की तरह बहुत तेज है और स्पाइडर मैन की तरह रिंग में कलाबाजियों करने में माहिर है।
#4 पेटन रॉयस- पोइजन आइवी
WWE सुपरस्टार पेटन रॉयस का गिमिक पोइजन आइवी से प्रेरित है। पोइजन आइवी किरदार डीसी कॉमिक्स का हिस्सा है। शुरुआत में इस किरदार को बैटमैन की प्रेमिका के रूप में पेश किया गया था लेकिन बाद में वह विलन बन गई थी। वर्तमान में यह किरदार एक एंटी-हीरोइन है।
यह भी पढ़े:5 चीजें जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#3 कोफी किंग्सटन- आयरन मैन / द रिडलर
कोफी को विंस मैकमैहन की कंपनी में का सबसे बड़ा टाइटल WWE चैंपियनशिप जीतने में 11 साल का समय लगा और कंपनी ने इनके किरदार को इस प्रकार से दिखाया है कि जो मुसीबत आने पर कभी भी हार नहीं मानता है। कोफी का यह किरदार आयरन मैन से प्रेरित है। वहीं दूसरी ओर उनकी अधिकतर ड्रेस डीसी कॉमिक्स के सुपरविलेन रिडलर से प्रेरित है।
# 2 एलेक्सा ब्लिस - हार्ले क्विन
WWE सुपरस्टार एलेक्सा ब्लिस का गिमिक डीसी कॉमिक्स के सबसे लोकप्रिय फिमेल विलन हार्ले क्विन से प्रेरित है और इस गिमिक को उन्होंने रोस्टर के अंदर बहुत अच्छे से निभाया है। एलेक्सा ब्लिस जब भी हील के रूप में किसी स्टोरीलाइन में काम करती है तो वह स्टोरीलाइन फैंस को बहुत पसंद आती है और इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि अधिकतर फैंस को यह पता है कि एलेक्सा ब्लिस का गिमिक डीसी कॉमिक्स के सबसे लोकप्रिय फिमेल विलन हार्ले क्विन से प्रेरित है।
#1 फिन बैलर( डीमन किंग)- वेनम
फिन बैलर वर्तमान में NXT रोस्टर का हिस्सा है और इस ब्रांड में वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। फिन का सबसे ताकतवर और लोकप्रिय गिमिक डीमन किंग का है। वेनम किरदार मार्वल कॉमिक्स का हिस्सा है और शुरुआत में इस किरदार को एक विलन के रूप में पेश किया गया था लेकिन बाद में फैंस की बीच में बहुत ज्यादा लोकप्रिय होने की वजह से इस किरदार को एंटी-हीरो में बदल दिया गया।