प्रो रेसलिंग बिजनेस में सफल होने के लिए सुपरस्टार के पास एक बेहतरीन हील या बेबीफेस गिमिक का होना बहुत जरूरी है क्योंकि सुपरस्टार अपने गिमिक की मदद से ही फैंस को अपनी और आकर्षित कर सकते हैं। इस बात को WWE अच्छे से जानती है और इसलिए उनके रोस्टर के कुछ किरदार कॉमिक बुक्स के किरदार से मिलते-जुलते होते हैं।
कॉमिक बुक्स में भी हील और बेबीफेस जैसे किरदार होते है। रेसलिंग की तरह इनमें भी हील और बेबीफेस सुपरस्टार के बीच फ्यूड देखने को मिलती है। कंपनी के क्रिएटिव टीम में काम करने वाले बहुत से लोगों ने इस बात को स्वीकार किया है कि उन्हें बचपन में कॉमिक बुक्स पढ़ना बहुत अच्छा लगता था और इस वजह से उन्होंने इन किरदारों से प्रेरित होकर कंपनी में गिमिक का निर्माण किया है।
यह भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर को हराने वाले 5 बड़े रेसलर्स जिनके बारे में आपको पता नहीं होगा
इस आर्टिकल में हम उन वर्तमान 5 बड़े रेसलर्स के गिमिक के बारें में बात करेंगे जिनका गिमिक कॉमिक बुक्स के किरदार से प्रेरित है।
# 5 रे मिस्टीरियो - द फ्लैश / स्पाइडर मैन
रे मिस्टीरियो इस समय प्रो रेसलिंग बिजनेस में बहुत बड़ा नाम है और उनकी रिंग में स्किल बहुत ही शानदार है। अब तक इन्होंने अपने रेसलिंग करियर में कई बड़े रेसलर्स को हराया है। मिस्टीरियो ने इस बात को स्वीकार किया है कि उन्हें बचपन कॉमिक बुक्स पढ़ना बहुत अच्छा लगता था और वह आज भी कॉमिक बुक्स के बहुत बड़े प्रशंसक हैं।
इस वजह से उन्होंने अपना गिमिक इन कॉमिक बुक्स के किरदारों से मिलकर बनाया है। इनका गिमिक द फ्लैश एवं स्पाइडर मैन सुपरहीरो से मिलता-जुलता है क्योंकि वह रिंग में द फ्लैश की तरह बहुत तेज है और स्पाइडर मैन की तरह रिंग में कलाबाजियों करने में माहिर है।
#4 पेटन रॉयस- पोइजन आइवी
WWE सुपरस्टार पेटन रॉयस का गिमिक पोइजन आइवी से प्रेरित है। पोइजन आइवी किरदार डीसी कॉमिक्स का हिस्सा है। शुरुआत में इस किरदार को बैटमैन की प्रेमिका के रूप में पेश किया गया था लेकिन बाद में वह विलन बन गई थी। वर्तमान में यह किरदार एक एंटी-हीरोइन है।
यह भी पढ़े:5 चीजें जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं