एलिस्टर ब्लैक (Aleister Black) ने कुछ हफ्ते पहले WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में बिग ई (Big E) पर हमला करते हुए उनके साथ फ्यूड की शुरूआत होने के संकेत दिए थे। ब्लैक की माने तो इस हफ्ते SmackDown के जरिए बिग ई के साथ उनका फ्यूड शुरू होने वाला था। देखा जाए तो यह काफी शानदार फ्यूड साबित हो सकता था और इस फ्यूड के विजेता को मेन इवेंट पिक्चर में जरूर मौका दिया जाता।ये भी पढ़ें: 3 बड़ी गलतियां जो इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिली हालांकि, एलिस्टर ब्लैक अब WWE का हिस्सा नहीं हैं इसलिए फैंस के मन में यह सवाल खड़े हो चुके हैं कि SmackDown में बिग ई आने वाले समय में क्या करने वाले हैं। आपको बता दें, बिग ई, एलिस्टर ब्लैक द्वारा हमले के बाद से ही ब्लू ब्रांड में नहीं दिखाई दिए हैं, इसलिए यह भी देखना रोचक होगा कि उनकी कब वापसी होने वाली है। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि बिग ई आने वाले समय में SmackDown में करते हुए नजर आ सकते हैं।5- बिग ई WWE SmackDown में हील टर्न ले सकते हैं𝓡𝓮𝔂 𝓜𝔂𝓼𝓽𝓮𝓻𝓲𝓸 como nunca lo habíais visto 👀Dentro GALERÍA COMPLETA de sus 𝙢𝙚𝙟𝙤𝙧𝙚𝙨 momentos fuera y dentro del 𝙧𝙞𝙣𝙜📸: https://t.co/iOuu9VKA6w@reymysterio pic.twitter.com/QvB1pqskQt— WWE España (@WWE_es) March 26, 2021पिछले हफ्ते WWE SmackDown में रे मिस्टीरियो पर किसी ने हमला कर दिया था और संभव है कि बिग ई, मिस्टीरियो पर हमला करने वाले शख्स हो सकते हैं। हालांकि, इस वक्त बिग ई के हील टर्न लेने की संभावना काफी कम है लेकिन कंपनी ने ब्रॉन स्ट्रोमैन, एलिस्टर ब्लैक जैसे स्टार्स को रिलीज करके यह साबित कर दिया है कि WWE में कुछ भी देखने को मिल सकता है।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स मैच के बाद बैकस्टेज काफी भावुक हो गए थेबिग ई बेबीफेस के रूप में काफी लोकप्रिय हैं इसलिए शायद उनका हील टर्न लेना फैंस को पसंद नहीं आए। हालांकि, अगर बिग ई हील टर्न लेते हैं तो फैंस को उनका गंभीर कैरेक्टर देखने को मिलेगा। संभव है कि बिग ई का हील टर्न लेना उनके WWE करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!