4- गोल्डबर्ग (WWE Survivor Series 2003- Elimination Chamber मैच)
गोल्डबर्ग ने मार्च 2003 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद Backlash पीपीवी में अपनेे डेब्यू मैच में द रॉक को हराया था। इसके बाद उन्होंने कई सुपरस्टार्स को हराते हुए अपनी अनडिफिटेड स्ट्रीक जारी रखी और वह काफी मोमेंटम के साथ Elimination Chamber मैच में उतरे थे। इस मैच में गोल्डबर्ग के अलावा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ट्रिपल एच, रैंडी ऑर्टन, केविन नैश, शॉन माइकल्स और क्रिस जैरिको मौजूद थे।
गोल्डबर्ग ने इस मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए तीन सुपरस्टार्स रैंडी ऑर्टन, क्रिस जैरिको और शॉन माइकल्स को एलिमिनेट किया लेकिन वह यह मैच जीत नहीं पाए थे। हालांकि, इस मैच में गोल्डबर्ग की क्लीन तरीके से हार नहीं हुई थी बल्कि ट्रिपल एच उनपर स्लैजहैमर से हमला करने के बाद मैच जीतने में कामयाब हो पाए थे।
3- द अंडरटेकर (No Way Out 2008 - Elimination Chamber मैच)
No Way 2008 में द अंडरटेकर ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के रूप में Elimination Chamber मैच में हिस्सा लिया था और इस मैच में उनका टाइटल शॉट दांव पर था। इस मैच में फिनोम की परफॉर्मेंस काफी शानदार थी और वह न केवल यह मैच जीते थे बल्कि उन्होंने इस मैच में ग्रेट खली, फिनले और बतिस्ता को एलिमिनेट किया था।
आपको बता दें, डैडमैन ने इस मैच के आखिर में बतिस्ता के पॉवरस्लैम को काउंटर करते हुए इस मूव को टॉम्बस्टोन पाइलड्राइवर मूव में बदलने के बाद बतिस्ता को पिन करते हुए मैच जीत लिया था। इसके बाद द अंडरटेकर WrestleMania 24 में हुए मैच में ऐज को हराकर नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे।