एलिस्टर ब्लैक (Aleister Black) उन कुछ चुनिंदा WWE सुपरस्टार्स में शामिल हैं जिन्हें WWE ने हाल ही में रिलीज कर दिया था। फैंस ब्लैक के रिलीज के बारे में सुनकर चौंक गए थे क्योंकि ब्लैक ने हाल ही में WWE में वापसी करते हुए बिग ई के साथ फ्यूड की शुरूआत की थी। आपको बता दें, ब्लैक WWE में डार्क फादर नाम के नए गिमिक में रिंग में वापसी करने वाले थे।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी गलतियां जो WWE ने ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ उनके करियर के दौरान की थीकुछ साल पहले NXT में डेब्यू के बाद से ही ब्लैक ने सभी को काफी प्रभावित किया है और इस दौरान उन्होंने साबित किया है कि अगर उन्हें मौका मिले तो वह बड़े मेन इवेंट स्टार बन सकते हैं। ब्लैक अपने NXT की सफलता को मेन रोस्टर में जारी नहीं रख सके और मेन रोस्टर में ब्लैक के असफलता की वजह क्रिएटिव टीम द्वारा की गई उनकी खराब बुकिंग भी रही। इस आर्टिकल में हम एलिस्टर ब्लैक के 5 ऐसे ड्रीम मैचों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE के बाहर देखने को मिल सकते हैं।5- पूर्व WWE स्टार एलिस्टर ब्लैक vs रेसलिंग गॉड मूस🌟 vs 👿@WWEAleister @IMPACTWRESTLING 👀— THE WRESTLING GOD (@TheMooseNation) June 2, 2021रिपोर्ट्स की माने तो मूस ने इम्पैक्ट रेसलिंग के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है और वह कैनी ओमेगा को इम्पैक्ट रेसलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाले हैं। गौर करने वाली बात यह है कि मूस ने एलिस्टर ब्लैक के WWE से रिलीज की खबर सामने आने के बाद ट्वीट करते हुए उनके खिलाफ मैच लड़ने के संकेत दिए।ये भी पढ़ें: 5 बड़े सवाल जो हालिया WWE रिलीज के बाद खड़े हो गए हैंयही कारण है कि अगर ब्लैक इम्पैक्ट रेसलिंग का हिस्सा बनने का फैसला करते हैं तो इस कंपनी में उनका मूस के खिलाफ मैच देखने को मिल सकता है़। अगर आने वाले समय में ब्लैक इम्पैक्ट रेसलिंग में डेब्यू करते हुए मूस के साथ फ्यूड की शुरूआत करते हैं तो इस फ्यूड के जरिए जरूर इम्पैक्ट रेसलिंग को नए दर्शक मिल सकते हैं।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!