5 बड़े सवाल जो हालिया WWE रिलीज के बाद खड़े हो गए हैं 

एलिस्टर ब्लैक और ब्रॉन स्ट्रोमैन
एलिस्टर ब्लैक और ब्रॉन स्ट्रोमैन

WWE ने हाल ही में ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman), एलिस्टर ब्लैक (Aleister Black), लाना, रूबी रायट, बडी मर्फी और सैंटाना गैरेट को रिलीज करके सभी को हैरान कर दिया है। खासकर, ब्रॉन स्ट्रोमैन और एलिस्टर ब्लैक के रिलीज का फैंस को सबसे ज्यादा दुख है और इस वजह से अधिकतर फैंस WWE से काफी नाराज हैं। आपको बता दें, WWE के लिए अपने सुपरस्टार्स को रिलीज करना कोई बड़ी बात नहीं है।

Ad

ये भी पढ़ें: 5 NXT स्टार्स जो WWE Raw और SmackDown में रिलीज किये गए सुपरस्टार्स की जगह ले सकते हैं

हालांकि, कंपनी ने इस बार कुछ ऐसे सुपरस्टार्स को रिलीज कर दिया है जिनके रिलीज के बारे में फैंस ने सपने में भी नहीं सोचा था। फैंस यह जानना चाहते हैं कि किस वजह से कंपनी ने ब्रॉन स्ट्रोमैन, एलिस्टर ब्लैक जैसे प्रमुख सुपरस्टार्स को रिलीज करने का फैसला किया है। इस चीज को लेकर फैंस के मन में कई सवाल हैं और इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे सवालों का जिक्र करने वाले हैं जो कि हालिया WWE रिलीज की वजह से खड़े हुए हैं।

5- WWE ने इतनी जल्दी एलिस्टर ब्लैक को लेकर हार क्यों मान ली?

एलिस्टर ब्लैक
एलिस्टर ब्लैक

एलिस्टर ब्लैक ने NXT में बेहतरीन रन के बाद साल 2019 में मेन रोस्टर में कदम रखते हुए Raw में डेब्यू किया था। इसके बाद अक्टूबर 2020 में हुए WWE ड्राफ्ट में ब्लैक को SmackDown का हिस्सा बनाया गया था। हालांकि, ब्लू ब्रांड का हिस्सा बनने के बाद ब्लैक 6 महीने तक स्क्रीन पर नजर नहीं आए और उन्होंने हाल ही में वापसी करते हुए बिग ई पर हमला किया था।

Ad

ये भी पढ़ें: 5 वर्तमान WWE सुपरस्टार्स जिनमें डेब्यू के बाद से ही काफी बड़ा बदलाव आ चुका है

आपको बता दें, ब्लैक वापसी के बाद नए लुक और नए कैरेक्टर में नजर आए थे। यह संभव हो सकता है कि WWE को ब्लैक का यह नया कैरेक्टर पसंद नहीं आया हो और शायद यही चीज एलिस्टर ब्लैक के कंपनी से रिलीज की वजह हो सकती है।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

4- ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा WWE में की गई कौन सी गलती उनके रिलीज की वजह बनी?

ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन

WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन को बड़े साइज और ताकतवर सुपरस्टार्स ज्यादा पसंद आते हैं और ब्रॉन स्ट्रोमैन भी इसी श्रेणी के सुपरस्टार हैं। हालांकि, ब्रॉन स्ट्रोमैन अपने करियर के दौरान आईसी टाइटल, यूनिवर्सल टाइटल, Raw टैग टीम टाइटल, मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीतने में कामयाब रहे लेकिन कंपनी ने गलत समय पर स्ट्रोमैन को मौके दिए थे।

Ad

स्ट्रोमैन, रोमन रेंस के मैच से नाम वापस लेने की वजह से WrestleMania 36 में गोल्डबर्ग को हराकर नए यूनिवर्सल बन पाए थे। वहीं, कई लोगों का मानना है कि क्राउन ज्वेल में ब्रॉक लैसनर को हराने में नाकाम रहने के बाद स्ट्रोमैन के लोकप्रियता में काफी गिरावट आई थी। देखा जाए तो कंपनी ने स्ट्रोमैन का हर तरह से इस्तेमाल कर लिया था। यही कारण है कि कंपनी ने अपने नुकसान की भरपाई करने के लिए स्ट्रोमैन को रिलीज करना ही बेहतर समझा।

3- क्या WWE कभी विमेंस टैग टीम डिवीजन पर ध्यान देगी?

रूबी रायट
रूबी रायट

कुछ समय पहले रिलीज की गई द आइकॉनिक्स WWE की एकमात्र परफेक्ट विमेंस टैग टीम थी जो हाल ही के समय में चैंपियन बन पाई थी। वर्तमान समय में WWE में मौजूद अधिकतर विमेंस टैग टीम सिंगल स्टार्स को मिलाकर बनाई गई है। वहीं, WWE ने रूबी रायट और लाना को रिलीज करके विमेंस टैग टीम डिवीजन की गहराई और कम कर दी है।

Ad

आपको बता दें, लाना पिछले काफी समय से नेओमी के साथ टैग टीम का हिस्सा थी जबकि रूबी रायट, लिव मॉर्गन के साथ रायट स्क्वॉड का हिस्सा थी। इन दोनों स्टार्स के रिलीज के साथ यह सवाल खड़ा हो चुका है कि क्या WWE कभी विमेंस टैग टीम डिवीजन पर ध्यान देगी?

2- क्या पूर्व WWE स्टार लाना AEW में मीरो के साथ काम करने वाली हैं?

रुसेव और लाना
रुसेव और लाना

पूर्व WWE सुपरस्टार लाना के पति रुसेव उर्फ मीरो काफी समय से AEW में कम्पीट कर रहे हैं। यही कारण है कि लाना के रिलीज के बाद फैंस यह अटकलें लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि लाना आने वाले समय में AEW में डेब्यू कर सकती हैं।

Ad

लाना की इन-रिंग स्किल्स उतनी अच्छी नहीं है इसलिए वह AEW विमेंस डिवीजन में कम्पीट करने के लिए तैयार नहीं हैं। हालांकि, लाना अगर AEW का हिस्सा बनती हैं तो संभव है कि उन्हें मीरो का मैनेजर बनाया जा सकता है। लाना ने सालों तक WWE में रुसेव को मैनेज किया है इसलिए यह उनके लिए ज्यादा मुश्किल नहीं होगा।

1- क्या WWE को बेचने की तैयारी चल रही है?

WWE
WWE

फैंस यह अटकलें लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्यों WWE ने अपने बड़े स्टार्स को रिलीज करने का फैसला किया है और इसका एक कारण यह हो सकता है कि WWE को बेचने की तैयारी चल रही है। आपको बता दें, WWE के बिकने की अफवाह काफी लंबे समय से सामने आ रही है।

WWE नेटवर्क को Peacock को बेचना और WWE प्रोग्रामिंग के लिए A&E के साथ पार्टनरशिप करने की वजह से इस अफवाह को बल मिलता है। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि WWE के बिकने की यह अफवाह कितनी सच साबित होती है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications