5 NXT स्टार्स जो WWE Raw और SmackDown में रिलीज किये गए सुपरस्टार्स की जगह ले सकते हैं 

फिन बैलर और फ्रैंकी मोनेट
फिन बैलर और फ्रैंकी मोनेट

WWE के NXT ब्रांड में टैलेंटेड सुपरस्टार्स की भरमार होती है और इस ब्रांड में हमेशा ही ऐसे सुपरस्टार्स मौजूद होते हैं जो Raw & SmackDown में खाली जगह भरने को तैयार रहते हैं। देखा जाए तो इस वक्त WWE में मौजूद लोगों के लिए अच्छा समय नहीं चल रहा है और कंपनी ने बजट कट के नाम पर पिछले कुछ समय में काफी सारे सुपरस्टार्स को रिलीज कर दिया है। आपको बता दें, ब्रॉन स्ट्रोमैन, एलिस्टर ब्लैक, मर्फी जैसे प्रमुख सुपरस्टार्स को रिलीज कर दिया है।

ये भी पढ़ें: 5 वर्तमान WWE सुपरस्टार्स जिनमें डेब्यू के बाद से ही काफी बड़ा बदलाव आ चुका है

यही नहीं, इन सुपरस्टार्स के रिलीज ने फैंस को काफी हैरान कर दिया है। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि इन सुपरस्टार्स के रिलीज से Raw & SmackDown रोस्टर में सुपरस्टार्स की कमी हो गई है और WWE इस कमी को पूरा करने के लिए कुछ NXT स्टार्स को मेन रोस्टर में बुला सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो Raw & SmackDown में रिलीज किये गए सुपरस्टार्स की जगह ले सकते हैं।

5- पूर्व WWE NXT चैंपियन फिन बैलर

फिन बैलर
फिन बैलर

फिन बैलर काफी समय से NXT का हिस्सा हैं लेकिन वह हमेशा के लिए इस ब्रांड का हिस्सा नहीं रहने वाले हैं। WWE उनके स्टार पॉवर का इस्तेमाल करने के लिए जरूर उनकी Raw या SmackDown में वापसी कराएगी। देखा जाए तो इस वक्त WWE मेन रोस्टर को फिन बैलर की सबसे ज्यादा जरूरत है।

ये भी पढ़ें: 5 रेसलर्स जो WWE लैजेंड मार्क हेनरी की वजह से रेसलिंग की दुनिया में बड़े स्टार बन पाएं

वैसे भी, बैलर इस वक्त NXT में किसी फ्यूड का हिस्सा नहीं हैं इसलिए ऐसा लग रहा है कि उनकी मेन रोस्टर वापसी ज्यादा दूर नहीं है। आपको बता दें, मेन रोस्टर में पिछले रन में इंजरी की वजह से बैलर WWE के टॉप पर पहुंचने में नाकाम रहे थे। हालांकि, अगर बैलर की मेन रोस्टर में वापसी होती है तो हम उम्मीद करेंगे कि इस बार बैलर के साथ ऐसा कुछ न हो।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

4- पूर्व WWE NXT UK चैंपियन पीट डन

पीट डन
पीट डन

WWE सुपरस्टार पीट डन की NXT UK में काफी शानदार परफॉर्मेंस रही थी और इस वजह से उन्हें NXT में शामिल किया गया था। वर्तमान समय में डन NXT टाइटल हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं, हालांकि, डन काफी बेहतरीन टैलेंट हैं इसलिए उन्हें इस टाइटल के बजाए WWE या यूनिवर्सल चैंपियनशिप को हासिल करने पर ध्यान देना चाहिए।

आपको बता दें, डन तकनीकी रूप से सक्षम सुपरस्टार हैं और उनका मेन रोस्टर में डेब्यू कराके मर्फी, एलिस्टर ब्लैक जैसे स्टार्स की कमी पूरी करने की कोशिश की जा सकती है। अगर डन मेन रोस्टर का हिस्सा बनते हैं तो आने वाले समय में डेनियल ब्रायन, ऐज जैसे दिग्गज स्टार्स के खिलाफ उनका ड्रीम मैच देखने को मिल सकता है।

3- पूर्व NXT विमेंस चैंपियन लो शिराई

लो शिराई
लो शिराई

WWE सुपरस्टार लो शिराई हाल ही में रेकल गोंजालेज के खिलाफ मैच में अपना NXT विमेंस टाइटल हार गई थी और इस वक्त वह Raw या SmackDown का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं। अगर लो शिराई मेन रोस्टर का हिस्सा बनती हैं तो वह आसानी से रूबी रायट, लाना जैसे विमेंस स्टार्स की कमी को पूरा कर सकती हैं।

यही नहीं, इस वक्त Raw और SmackDown के विमेंस डिवीजन में बेली, बियांका ब्लेयर, साशा बैंक्स, शार्लेट फ्लेयर, असुका जैसे बेहतरीन स्टार्स मौजूद हैं। अगर लो शिराई मेन रोस्टर का हिस्सा बनती हैं तो इन विमेंस स्टार्स के खिलाफ उनका बेहतरीन मैच देखने को मिल सकता है।

2- हाल ही में WWE NXT में कदम रखने वाली फ्रैंकी मोनेट

फ्रैंकी मोनेट
फ्रैंकी मोनेट

हाल ही में WWE NXT में कदम रखने वाली फ्रैंकी मोनेट को इस ब्रांड में ज्यादा समय तक रहने की जरूरत नहीं है। ऐसा इसलिए है क्योंकि फ्रैंकी मोनेट ने टाया वल्कायरी के रूप में लूचा अंडरग्राउंड, इम्पैक्ट रेसलिंग जैसे प्रमोशंस में कम्पीट करके काफी अनुभव हासिल किया है।

यही कारण है कि वह Raw या SmackDown में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रही हैं। अगर फ्रैंकी का मेन रोस्टर डेब्यू होता है तो यह बात तो पक्की है कि डेब्यू के बाद वह जिस भी ब्रांड का हिस्सा बनेंगी, उस ब्रांड के विमेंस डिवीजन को काफी फायदा होने वाला है।

1- पूर्व WWE NXT चैंपियन एडम कोल

एडम कोल
एडम कोल

कुछ समय पहले एडम कोल के WWE मेन रोस्टर में डेब्यू करने की अफवाह सामने आई थी। हालांकि, इस हफ्ते NXT में कोल के वापसी के बाद NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस को चैलेंज करने की वजह से उनके मेन रोस्टर में डेब्यू की संभावना काफी कम हो गई है।

हालांकि, यह संभव हो सकता है कि WWE ने कोल की NXT में वापसी इसलिए कराई है ताकि फैंस को उनके मेन रोस्टर डेब्यू का आभास नहीं हो। इसके बाद जब कोल मेन रोस्टर डेब्यू करेंगे तो फैंस काफी चौंक जाएंगे। देखा जाए कोल सबसे बड़े और लोकप्रिय स्टार्स में से एक हैं और इस वक्त Raw और SmackDown को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत है।

Quick Links