ऐज vs सैथ रॉलिंस
अगले हफ्ते WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज की वापसी होने वाली है, जिससे ये भी स्पष्ट हो जाएगा कि वो Summerslam 2021 के बिल्ड-अप में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। रॉलिंस ने हाल ही में ऐज के लिए कहा था कि, "वो नॉर्थ कैरोलिना में डर के कारण कहीं छुपे हुए हैं।"
पिछले साल ऐज की Royal Rumble में वापसी के बाद भी रॉलिंस ने उनके खिलाफ मैच की इच्छा जाहिर की थी। इससे पहले साल 2014 में रॉलिंस द अथॉरिटी का हिस्सा हुआ करते थे, उस समय उन्होंने ऐज का मजाक उड़ाया था। इसके अलावा WWE हॉल ऑफ फेमर भी द शील्ड के पूर्व मेंबर के खिलाफ मैच का जिक्र छेड़ चुके हैं, इन सभी चीजों के मद्देनजर Summerslam में इनका मैच होना कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।
Edited by Aakanksha