बैकी लिंच vs रिया रिप्ली
Ad

Raw विमेंस चैंपियनशिप स्टोरीलाइन के साथ फिलहाल सबसे बड़ी समस्या ये है कि स्टोरीलाइन में कोई बड़ी बेबीफेस सुपरस्टार शामिल नहीं है। Hell in a Cell पीपीवी के लिए रिया रिप्ली vs शार्लेट का मैच बुक किया जा चुका है और दोनों में से कोई भी बेबीफेस सुपरस्टार नहीं है।
WWE को फिलहाल बैकी लिंच की काफी कमी खल रही है, जिन्होंने पिछले साल मई में प्रेग्नेंसी के कारण ब्रेक लिया था। दिसंबर 2020 में मां बनने के बाद उनकी कई वर्कआउट की वीडियो सामने आती रही हैं। आपको याद दिला दें कि Summerslam 2018 में उनके करियर ने रफ्तार पकड़ी थी और इस बार भी Summerslam को उनकी वापसी से यादगार बनाया जा सकता है।
Edited by Aakanksha