ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले
Ad
Ad
ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले एक ऐसा मैच है, जिसकी फैंस पिछले कई सालों से मांग करते आ रहे हैं। काफी लोग ये भी मानते हैं कि लैश्ले ही वो सुपरस्टार हैं जो लैसनर को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। फिलहाल WWE चैंपियन लैश्ले का फोकस Hell in a Cell 2021 में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करने पर है।
लेकिन उसके बाद लैश्ले को नया चैलेंजर मिल सकता है, क्योंकि मैकइंटायर काफी समय से इस स्टोरीलाइन से जुड़े रहे हैं, जिससे फैंस के मन में ऊब की भावना पैदा होने लगी है। हालांकि लैसनर का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट पिछले साल ही समाप्त हो चुका है, लेकिन लाइव क्राउड के वापस आने के बाद WWE द बीस्ट के रिटर्न पर जोर दे सकती है।
Edited by Aakanksha