WrestleMania 35 में एजे स्टाइल्स के लिए 5 ड्रीम मुकाबले

Enter captio

एजे स्टाइल्स का करियर काफी अच्छा चल रहा है। इन्होंने इंपैक्ट रैसलिंग को 10 सालों तक संभाला और उसके बाद रॉयल रम्बल 2016 में अपना WWE डेब्यू किया। एजे ने पिछले 3 रैसलमेनिया में मुकाबला लड़ा है जिसमें उनका पहला मुकाबला क्रिस जैरिको के खिलाफ था और दूसरा मुकाबला शेन मैकमैहन के साथ था। इनका तीसरा मुकाबला WWE चैंपियनशिप के लिए शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ था और इस मुकाबले ने ज्यादातर फैंस को निराश किया।

Ad

दोनों रैसलर्स का सामना NJPW में भी हुआ था जहां इस मुकाबले को 5 स्टार दिए गए थे। रैसलमेनिया 35 कुछ महीनों में होगा। आइए जानें एजे स्टाइल्स के लिए पांच ड्रीम विरोधियों के बारे में।

#5 डेनियल ब्रायन बनाम समोआ जो (चैंपियन) बनाम एजे स्टाइल्स

youtube-cover
Ad

संभावना है कि सुपर शो-डाउन में समोआ जो WWE चैंपियनशिप जीतेंगे और डेनियल ब्रायन नंबर वन कंटेंडर मैच के विजेता होंगे। ब्रायन पहले ही द मिज़ के खिलाफ दो मुकाबले हार चुके हैं। समझदारी इसी में होगी कि ब्रायन नंबर वन कंटेंडर मुकाबले को जीतें और आने वाले महीनों में समोआ जो का सामना करें।

स्टाइल्स कुछ महीनों के लिए टाइटल पिक्चर से दूर रह सकते हैं और वह या तो रॉयल रंबल जीतकर या फिर एलिमिनेशन चेंबर मैच जीत कर खुद को टाइटल मैच में शामिल करें। ये तीनों रैसलर मिलकर शानदार मुकाबला दे सकते हैं।

#4 एजे स्टाइल्स बनाम शॉन माइकल्स

En

अगर रैसलमेनिया में एजे स्टाइल्स WWE चैंपियन के तौर पर नहीं लड़ने वाले तो उन्हें किसी बड़े मुकाबले से कम में नहीं डालना चाहिए। पॉल हेमन पहले भी एजे स्टाइल्स की तारीफ कर चुके हैं और उन्होंने स्टाइल्स की तुलना रिक फ्लेयर, जिम्मी स्नूका और शॉन माइकल्स जैसे रैसलर्स के साथ भी की है।

Ad

शॉन माइकल्स जल्द ही रैसलिंग अपनी वापसी कर सकते हैं और हो सकता है कि यह मुकाबला रैसलमेनिया में हो जाए। एजे स्टाइल्स ने अपने करियर को कुछ सालों में खत्म करने की बात कही है। ये इस तरह का मुकाबला है जिसे जितना जल्दी हो सके होना चाहिए और रैसलमेनिया इसके लिए सबसे अच्छी जगह है।

#3 एजे स्टाइल्स (चैंपियन) बनाम एडम कोल

Enter c

क्या होगा अगर अनडिस्प्यूटेड एरा ने स्मैकडाउन में अपना डेब्यू किया। खासकर कि क्या होगा अगर एडम कोल ने मेन रोस्टर में अपना डेब्यू, अपने NXT डेब्यू की तरह किया?

Ad

उन्होंने पूर्व एनएक्सटी चैंपियन ड्रू मैकइंटायर को सुपरकिक देकर WWE में अपना डेब्यू किया था। सोचिए कि स्टाइल्स ने रॉयल रम्बल में एक मुकाबला जीता और तभी अचानक से काइल ओ'राइली और बॉबी फिश अपनी एंट्री लेते हैं। स्टाइल्स उन्हें देखकर सोच में पड़ जाते हैं और पीछे देखते ही उन्हें एडम कोल की तरफ से एक सुपरकिक मिलती है।

एडम इस तरह के रैसलर हैं जो WWE प्रोडक्ट में पूरी तरह से फिट होते हैं। उनके पास वो सब है जो एक सफल रैसलर बनने के चाहिए होती हैं। उनके ऐसा करने से दोनों रैसलर्स के बीच रैसलमेनिया में चैंपियनशिप के लिए एक सिंगल्स मुकाबला भी हो सकता है।

#2 एजे स्टाइल्स बनाम टॉमैसो सिएम्पा

The cu

टॉमैसो सिएम्पा NXT के सबसे बड़े हील रैसलर हैं। जॉनी गार्गानो के साथ चली इनकी दुश्मनी ने इन्हें WWE के सबसे बड़े हील रैसलर्स में से एक बनाया।

Ad

स्टाइल्स और इनके बीच का मुकाबला एक फेस बनाम हील का मुकाबला होगा। स्टाइल एक बेबीफेस के तौर पर काफी अच्छा काम करते हैं और रैसलमेनिया में टॉमैसो सिएम्पा की जीत से पूरे रोस्टर में उनकी पहचान बन जाएगी। यह मुकाबला अगर WWE चैंपियनशिप के लिए होता है तो फैन्स ज्यादा खुश होंगे। हालांकि, एक नॉन टाइटल दुश्मनी भी एजे स्टाइल्स के लिए बेकार साबित नहीं होगी।

#1 एजे स्टाइल्स (चैंपियन) बनाम सैथ रॉलिन्स

E

इस मैच को हर WWE फैंस देखना चाहता है। पहले यह अफवाहें आई थी कि सैथ रॉलिन्स को इस साल स्मैकडाउन में ड्राफ्ट कर दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। एजे स्टाइल्स ने रॉलिन्स के साथ मिलकर मुकाबला किया है लेकिन उनके खिलाफ कभी नहीं।

Ad

दोनों रैसलर्स इस समय अलग-अलग ब्रांड्स में हैं। इस मुकाबले को कराने का सिर्फ एक तरीका है और वो है सैथ रॉलिन्स का रॉयल रम्बल 2019 को जीतना और फिर WWE चैंपियनशिप के लिए स्टाइल्स का सामना करना। इस समय अफवाहे हैं कि रोमन रेंस, द रॉक का सामना करेंगे वो भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए और ऐसे में यह मुकाबला ज्यादा दूर नहीं होगा।

लेखक- बिपलब नाथ अनुवादक- ईशान शर्मा

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications