WrestleMania 35 में एजे स्टाइल्स के लिए 5 ड्रीम मुकाबले
एजे स्टाइल्स का करियर काफी अच्छा चल रहा है। इन्होंने इंपैक्ट रैसलिंग को 10 सालों तक संभाला और उसके बाद रॉयल रम्बल 2016 में अपना WWE डेब्यू किया। एजे ने पिछले 3 रैसलमेनिया में मुकाबला लड़ा है जिसमें उनका पहला मुकाबला क्रिस जैरिको के खिलाफ था और दूसरा मुकाबला शेन मैकमैहन के साथ था। इनका तीसरा मुकाबला WWE चैंपियनशिप के लिए शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ था और इस मुकाबले ने ज्यादातर फैंस को निराश किया।
दोनों रैसलर्स का सामना NJPW में भी हुआ था जहां इस मुकाबले को 5 स्टार दिए गए थे। रैसलमेनिया 35 कुछ महीनों में होगा। आइए जानें एजे स्टाइल्स के लिए पांच ड्रीम विरोधियों के बारे में।
#5 डेनियल ब्रायन बनाम समोआ जो (चैंपियन) बनाम एजे स्टाइल्स
संभावना है कि सुपर शो-डाउन में समोआ जो WWE चैंपियनशिप जीतेंगे और डेनियल ब्रायन नंबर वन कंटेंडर मैच के विजेता होंगे। ब्रायन पहले ही द मिज़ के खिलाफ दो मुकाबले हार चुके हैं। समझदारी इसी में होगी कि ब्रायन नंबर वन कंटेंडर मुकाबले को जीतें और आने वाले महीनों में समोआ जो का सामना करें।
स्टाइल्स कुछ महीनों के लिए टाइटल पिक्चर से दूर रह सकते हैं और वह या तो रॉयल रंबल जीतकर या फिर एलिमिनेशन चेंबर मैच जीत कर खुद को टाइटल मैच में शामिल करें। ये तीनों रैसलर मिलकर शानदार मुकाबला दे सकते हैं।