शॉन माइकल्स vs डेनियल ब्रायन
ये बात किसी से छुपी नहीं है कि टेक्सास रेसलिंग एकेडमी में शॉन माइकल्स ने डेनियल ब्रायन को ट्रेनिंग दी थी। WWE भी कई बार इनके बीच फ्यूड के संकेत दे चुकी है लेकिन दुर्भाग्यवश आज तक इनके बीच कोई मैच नहीं हो पाया है।
हैल इन ए सैल 2013 के WWE चैंपियनशिप मैच में माइकल्स स्पेशल गेस्ट रेफरी थे और वो इस मैच में डेनियल की हार का कारण भी बने थे। उससे अगले रॉ एपिसोड में डेनियल ने माइकल्स पर येस लॉक भी लगाया था। WWE उसी स्टोरीलाइन का प्रयोग कर अब इन दोनों को आसानी से आमने-सामने ला सकती है।
शॉन माइकल्स vs सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस पिछले एक दशक के समय में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। उनकी तुलना भी अक्सर शॉन माइकल्स से की जाती है। Sky Sports को दिए एक इंटरव्यू में रॉलिंस ने कहा था कि माइकल्स उनके लिए प्रेरणास्त्रोत रहे हैं और वो अपने आइडल के साथ ड्रीम मैच चाहते हैं।
दोनों अपने-अपने दौर के बेस्ट प्रो रेसलर्स में गिने जाते रहे हैं और इनकी फाइट का स्तर ऐसा होगा जो किसी ड्रीम मुकाबले से तो कम बिल्कुल नहीं होगा।