# द अंडरटेकर बनाम स्टिंग
जब इस मुक़ाबले को थोड़ा पुश मिलना शुरू हुआ तो इसके होने के लिए सब चीजें इसके पक्ष में थी। दुर्भाग्यवश WWE ने अपने हाथ पीछे खींच लिए और फैंस की यह इच्छा कभी पूरी हो ही नहीं पाई। स्टिंग ने सर्वाइवर सीरीज़ 2014 में अपना WWE डेब्यू किया, जहां उन्होंने टीम सीना को टीम ट्रिपल एच पर मिली जीत में अहम भूमिका निभाई।
रैसलमेनिया 31 में स्टिंग का सामना द गेम से हुआ जहां लंबी जद्दोजहद के बाद स्टिंग को हार मिली। इसी शो में द डैड मैन ने ब्रे वायट को मात दी थी अगर WWE चाहता तो इनके बीच फाइट फिक्स की जा सकती थी।
खैर एक साल बाद आख़िरकार WWE ने इस मुक़ाबले के होने के संकेत दिए जिससे फैंस की उम्मीदें बढ़ने लगी थीं। लेकिन सभी तैयारियों को दरकिनार करते हुए WWE ने शेन मैकमैहन के साथ अंडरटेकर का मैच फिक्स किया और स्टिंग को कुछ समय बाद हॉल ऑफ फेम में जगह मिली।
यह भी पढ़ें: 5 बड़े नाम जिन्हें अंडरटेकर WWE में कभी नहीं हरा पाए