बाकी खेलों की तुलना में प्रोफेशनल रैसलिंग ऐसा खेल है जिसमें पुराने दिग्गज स्टार्स वापसी करते हुए मौजूदा स्टार्स के खिलाफ मैच लड़ सकते हैं। रैसलमेनिया 18 पर हमने द रॉक और हल्क हॉगन को लड़ते हुए देखा, वहीं दस साल बाद लेजेंड बन चुके द रॉक ने वापसी की और जॉन सीना के साथ फ्यूड किया। दर्शक हमेशा ड्रीम मैच को लेकर बहुत ख्वाईश करते हैं लेकिन ज्यादातर समय सभी की इच्छाएं पूरी नहीं होती। जहां मौजूदा स्टार्स की वापसी करवाई जा सकती थी वहीं उन्हें मौजूदा स्टार्स के साथ टैग टीम भी बनवाई जा सकती थी। ऐसे ही कई ड्रीम टैग टीम हैं जिन्हें दर्शक देखना पसंद करते लेकिन उन्हें ये देखने नहीं मिली। ये रही ऐसी 5 जोड़ियाँ:
ओवन हार्ट और डेनियल ब्रायन
डेनियल ब्रायन और ओवन हार्ट रैसलिंग जगत के दो सबसे चहिते रैसलर्स हैं। डेनियल ब्रायन ने सालों से दर्शकों के दिल मे विंस मैकमैहन के लिए मौजूद ग़ुस्से को भड़काया। दर्शकों के समर्थन के साथ अमेरिकन ड्रैगन ने शो में कामयाबी हासिल की और रैसलमेनिया पर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की और दर्शकों के दिलों में हमेशा के लिए जगह बनाई। ओवन हार्ट भी बेहतरीन रिंग परफ़ॉर्मर थे लेकिन हम उन्हें गलत वजहों से ही याद करते हैं। खासकर के 1999 में WWE के पे पर व्यू के दौरान हुई उनकी दुःखद मृत्यु के कारण। आज के समय मे क्या उन्हें पहले जैसा सम्मान मिलता इसपर बहस की जा सकती है लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं कि वो एक सच्चे लेजेंड थे। डेनियल ब्रायन यस मूवमेंट के लीडर बनने के पहले एक बिगड़े हुए रैसलर थे और इसलिए इन दोनों रैसलर्स को एक कर के बढ़िया हील टैग टीम बनाई जा सकती है। दोनों के एक टीम में होने पर उनके अहंकार टकराते। उनके टैलेन्ट को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि वो पूरे रॉस्टर को बांधे रख सकते हैं।
ब्रे वायट और जेक 'द स्नेक' रॉबर्ट्स
टैग टीम में हमने हील को कामयाब होते देखा है लेकिन उनमें से कुछ ही रैसलर्स ऐसे हैं जिनका एक डरावना रूप होता है। आज के समय मे ब्रे वायट ऐसा किरदार निभा रहे हैं और 80/90 के दशक में यही काम जेक 'द स्नेक' रॉबर्ट्स निभाया करते थे। उस समय उनके प्रोमो सभी दर्शक बहुत पसंद किया करते थे। आज के समय मे ब्रे वायट ही जेक रॉबर्ट्स का किरदार निभा रहे हैं। उनके प्रोमो बाकी सभी रैसलर्स के प्रोमो से अलग होते हैं और उनकी स्टोरीलाइन बाकियों के स्टोरीलाइन से बहुत अलग होती है। दोनों अगर एक साथ काम करते थे देखने वाले को बहुत मजा आता। वो मिलकर अपने विरोधी के दिल मे डर बिठाते। ज़रा सोचिए एक तरह जैक स्नेक होते और दूसरी ओर ब्रे वायट का स्पाइडर वाक। दोनों की रैसलिंग काबिलियत भी लगभग एक जैसी है और उनके फिनिशिंग मूव्स लम्बा असर छोड़ते हैं।
नेविल और द डायनामाइट किड
अगर आप US में विदेशी रैसलर हैं तो आपको एक करने का सबसे अच्छा तरीका है आपके देशवासी रैसलर के साथ आपकी जोड़ी बना देना। ग्रेट ब्रिटेन ने अपने कई रैसलर अमेरिका भेजे हैं। उसमें से नेविल और द डायनामाइट किड का प्रदर्शन हमेशा सभी को पसंद आया है। डायनामाइट 1980 के समय मे सबसे लोकप्रिय टैग टीम रैसलर थे और रैसलमेनिया 2 पर ख़िताब जीत चुके हैं। उनके मैचेस हमेशा से दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करते रहे हैं। आज के समय मे नेविल भी ऐसा ही काम करते हैं। उन्होंने अकेले दम पर क्रूज़रवेट डिवीज़न को संभाला है।
क्रिस जैरिको और आंद्रे द जाइंट
WWE की टैग टीम में एक चाल हमेशा कारगर रही है, वो है एक बड़े रैसलर और छोटे रैसलर की जोड़ी बना देना। इसमें छोटा रैसलर अड़ियल और बड़बोला हो सकता है तो बड़ा रैसलर अपनी ताकत और क्षमता से उसकी मदद करता है। WWE के इतिहास में क्रिस जैरिको एक बेहतरीन हील रहे हैं। उनकी माइक स्किल और रिंग वर्क कमाल की हैं और दर्शकों ने इसे बेहद पसंद किया है। वहीं दूसरी ओर आंद्रे द जाइंट, रैसलिंग जगत में उतरने वाले बड़े रैसलर थे। उनमें दर्शकों को अपनी ओर खींचने की काबिलियत थी। इसके अलावा वो रिंग में बड़े आसानी से दौड़ भाग कर लिया करते थे। वो हील बने या बेबीफेस दर्शकों ने हमेशा उन्हें पसंद किया। अगर क्रिस जैरिको और आंद्रे द जाइंट की जोड़ी बनती तो वो रैसलिंग जगत की सबसे कामयाब जोड़ी बन सकती थी। दोनों को दर्शक हील और बेबीफेस के रूप में पसंद करते।
स्टोन कोल्ड और सीएम पंक
WWE ने कई बार दो ऐसे रैसलर्स की जोड़ी बनवाई है जिनमें कोई भी समानता नहीं होती। लेकिन हैरानी की बात ये है कि ऐसी टीमें अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लेते हैं। ऐसे ही दो रैसलर्स हैं स्टोन कोल्ड और सीएम पंक। एक को बियर पीना पसंद है तो दूसरे को बिना किसी के रुकावट अपने दिल की बात बोलना पसंद है। एक अपने आप को ब्लू कॉलर अमेरिकन कहता है तो वहीं दूसरा कहता है कि उसने अपना वजूद खुद बनाया है। सालों से दर्शक स्टोन कोल्ड और सीएम पंक को आमने सामने देखना चाहते हैं। WWE के 2K वीडियो गेम प्रोमो में इसे टीज़ किया गया था। लेकिन ये मैच कभी हो नहीं पाया। इन दोनों की अगर जोड़ी बनती तो ये एक दूसरे का सिर खा जाते लेकिन रिंग के अंदर दोनों एक दूसरे की मदद और सम्मान करते। पंक ने कई मौकों पर ऑस्टिन को अपना आइडल बताया है और जब पंक ने 2014 में कंपनी छोड़ी थी तब ऑस्टिन ने उनके इस कदम का समर्थन किया था। लेखक: डेनियल क्रम्प, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी