#4 स्मैकडाउन फिस्ट
अपने शुरुआत के दिनों से लेकर 2000 तक स्मैकडाउन के एंट्रेंस रैंप पर एक हाथ का निशान होता था। ये निशान कुछ इस तरह से दिखता था जैसे किसी ने दीवार में तेजी से हाथ मारकर उसे तोड़ दिया हो। उस निशान को स्मैकडाउन का सिग्नेचर माना जाता था। अब चूँकि कंपनी के प्रोमो में ओल्ड स्कूल वाला लुक दिख रहा है तो क्या ये मुमकिन है कि फिस्ट वापस आ जाए?
ये भी पढ़ें: WWE के फेमस सुपरस्टार्स ने पहली बार अपना फिनिशर कब, कहां और किस पर लगाया?
#3 रेसलिंग शो
एक दौर हुआ करता था जब इन रिंग एक्शन के लिए फैंस स्मैकडाउन को देखा करते थे। ये एक वजह है जिसने स्मैकडाउन को अब भी फैंस का फेवरिट शो बनाया हुआ है। अगर कंपनी इसको ध्यान में रखे तो वो एक्शन पर ध्यान देगी जिससे कई रेसलर्स का करियर बेहतर हो जाएगा।
Edited by Ankit Kumar