ब्रॉक लैसनर से महंगे सुपरस्टार रॉब ग्रोंकोवस्कि के बारे में 5 बातें जो फैंस को जरूर पता होनी चाहिए 

रॉब ग्रोंकोवस्कि
रॉब ग्रोंकोवस्कि

डब्लू डब्लू ई(WWE) सुपरस्टार मोजो राउली ने पिछले हफ्ते स्मैकडाउन के एपिसोड के दौरान घोषणा की थी कि पूर्व NFL स्टार रॉब ग्रोंकोवस्कि 20 मार्च को होने वाले स्मैकडाउन के एपिसोड में नजर आएंगे। यह न्यूज़ WWE बैकस्टेज पर रयान सैटिन के रिपोर्ट के बाद सामने आई जहां यह कहा गया था कि रॉब ग्रोंकोवस्कि की WWE के साथ बातचीत चल रही है और संभावना है कि वह कंपनी के साथ डील साइन कर सकते हैं।

Ad

रॉब ग्रोंकोवस्कि पहले भी WWE में नजर आ चुके हैं और आपको बता दें कि रॉब ने रेसलमेनिया 33 के प्री शो में आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच में जिंदर महल पर हमला करके मोजो राउली को यह मैच जीतने में मदद की थी। यह देखना रोचक होगा कि अगर रॉब ग्रोंकोवस्कि WWE के साथ डील साइन करते हैं तो कंपनी उनका किस तरह इस्तेमाल करने वाली है।

यह भी पढ़े 5 चौंकाने वाली चीजे़ें जो इस हफ्ते Raw में देखने को मिल सकती है

इस आर्टिकल में हम रॉब ग्रोंकोवस्कि से जुड़े 5 तथ्यों के बारे में बात करने वाले हैं जो कि फैंस को जाननी चाहिए।

#5.वह रेसलिंग के बहुत बड़े फैन हैं

Ad

मोजो राउली ने हाल ही में TMZ स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में यह खुलासा किया था कि रॉब रेसलिंग के बहुत बड़े फैन हैं। यही नहीं, खुद रॉब भी यह बात स्वीकार कर चुके हैं और CBS स्पोर्ट्स के ब्रेंट ब्रूकहाउस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया था कि वह WWE प्रोग्रामिंग का हिस्सा बनना चाहते हैं।

लेकिन, साथ ही इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि वह फुल टाइम रेसलर नहीं बनना चाहते हैं और वह रॉयल रंबल जैसे किसी इवेंट में मैच लड़ना पसंद करेंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#4.उन्हें पार्टी करना पसंद है

रॉब ग्रोंकोवस्कि
रॉब ग्रोंकोवस्कि

रॉब ग्रोंकोवस्कि पार्टी करने के लिए काफी मशहूर हैं और यही नहीं लोग अपने पार्टी को मनोरंजक बनाने के लिए भी उन्हें अपने पार्टी में बुलाते हैं। आपको बता दें, एक बार एक महिला ने अपने 21वें जन्मदिन की पार्टी में उन्हें बुलाया था। रॉब इस पार्टी में अपने एक दोस्त के साथ गए थे और उन्होंने इस पार्टी में कुछ ज्यादा ही पी ली थी।

Ad

इस पार्टी के खत्म होने के बाद उन्होंने इस पार्टी के होस्ट से इस पार्टी को ज्यादा मनोरंजक न बना पाने के कारण माफी मांगी थी।

#3.उन्हें चीजों को अजीब नाम देना पसंद है

रॉब ग्रोंकोवस्कि
रॉब ग्रोंकोवस्कि

रॉब ग्रोकोंवस्की को चीजों को अजीब नाम देने की पुरानी आदत है। उदाहरण के लिए, वह अपने बिना धुले हुए शॉर्ट्स को भी 'नाइस शॉर्ट्स' कहते हैं जो कि एक अजीब बात है। यही नहीं, उन्होंने अपने घर के लगभग सभी चीजों को कुछ-न-कुछ नाम दे रखा है।

Ad

आपको बता दें, रॉब के जानने वालों का कहना है कि रॉब में चीजों को नाम देने की आदत बचपन से ही है।

#2.उन्हें डर का एहसास नहीं होता

रॉब ग्रोंकोवस्कि
रॉब ग्रोंकोवस्कि

रॉब ग्रोंकोवस्कि ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्हें डर का एहसास नहीं होता। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि वह चाहते हैं कि मैच के दौरान कोई दूसरा खिलाड़ी उन्हें चोट पहुंचाए क्योंकि इससे उन्हें काफी जोश आता है। रॉब के बारे में उनके परिवार का यही मानना है और उन्होंने कहा कि रॉब बिना डरे किसी ऊंचे पहाड़ से स्कीइंग करते हुए दूसरों की तुलना में ज्यादा तेजी से नीचे उतर सकता है।

Ad

#1. वह WWE सुपरस्टार मोजो राउली के काफी अच्छे दोस्त हैं

मोजो राउली & रॉब ग्रोकोंवस्की
मोजो राउली & रॉब ग्रोकोंवस्की

WWE सुपरस्टार मोजो राउली प्रोफेशनल रेसलर बनने से पहले फुटबॉल खेला करते थे। आपको बता दें, जब वह 'यूनिवर्सिटी ऑफ मेरीलैंड के लिए फुटबॉल खेला करते थे तो उस दौरान उनकी मुलाकात रॉब के भाइयों से हुई और उन्होंने ही मोजो राउली और रॉब ग्रोंकोवस्कि की आपस में जान-पहचान कराई थी।

इस मुलाकात के बाद ये दोनों काफी अच्छे दोस्त बन गए और इनकी दोस्ती के कारण ही WWE ने रॉब ग्रोंकोवस्कि के स्मैकडाउन में आने की घोषणा मोजो राउली से कराई।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications