डब्लू डब्लू ई(WWE) सुपरस्टार मोजो राउली ने पिछले हफ्ते स्मैकडाउन के एपिसोड के दौरान घोषणा की थी कि पूर्व NFL स्टार रॉब ग्रोंकोवस्कि 20 मार्च को होने वाले स्मैकडाउन के एपिसोड में नजर आएंगे। यह न्यूज़ WWE बैकस्टेज पर रयान सैटिन के रिपोर्ट के बाद सामने आई जहां यह कहा गया था कि रॉब ग्रोंकोवस्कि की WWE के साथ बातचीत चल रही है और संभावना है कि वह कंपनी के साथ डील साइन कर सकते हैं।रॉब ग्रोंकोवस्कि पहले भी WWE में नजर आ चुके हैं और आपको बता दें कि रॉब ने रेसलमेनिया 33 के प्री शो में आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच में जिंदर महल पर हमला करके मोजो राउली को यह मैच जीतने में मदद की थी। यह देखना रोचक होगा कि अगर रॉब ग्रोंकोवस्कि WWE के साथ डील साइन करते हैं तो कंपनी उनका किस तरह इस्तेमाल करने वाली है।यह भी पढ़े 5 चौंकाने वाली चीजे़ें जो इस हफ्ते Raw में देखने को मिल सकती है इस आर्टिकल में हम रॉब ग्रोंकोवस्कि से जुड़े 5 तथ्यों के बारे में बात करने वाले हैं जो कि फैंस को जाननी चाहिए।#5.वह रेसलिंग के बहुत बड़े फैन हैं👀👀👀👀@MojoRawleyWWE announces that @RobGronkowski will be on #SmackDown NEXT WEEK!!! pic.twitter.com/RGeWY6caKb— WWE (@WWE) March 14, 2020मोजो राउली ने हाल ही में TMZ स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में यह खुलासा किया था कि रॉब रेसलिंग के बहुत बड़े फैन हैं। यही नहीं, खुद रॉब भी यह बात स्वीकार कर चुके हैं और CBS स्पोर्ट्स के ब्रेंट ब्रूकहाउस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया था कि वह WWE प्रोग्रामिंग का हिस्सा बनना चाहते हैं।लेकिन, साथ ही इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि वह फुल टाइम रेसलर नहीं बनना चाहते हैं और वह रॉयल रंबल जैसे किसी इवेंट में मैच लड़ना पसंद करेंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं