डब्लू डब्लू ई(WWE) ने पिछले हफ्ते स्मैकडाउन का एपिसोड अपने परफॉर्मेंस सेंटर में कराया था। हालांकि, यह एक शानदार एपिसोड था लेकिन खाली एरीना में स्मैकडाउन के मैचों को होते हुए देखकर फैंस को जरूर अजीब लगा होगा।
आपको बता दें, स्मैकडाउन की ही तरह इस हफ्ते राॅ का एपिसोड भी खाली एरीना में कराया जाएगा, इसलिए यह देखना रोचक होगा कि विंस मैकमैहन और रेड ब्रांड के पॉल हेमन दुनिया भर में बैठे फैंस को रॉ का यह एपिसोड देखने के लिए आकर्षित करने के लिए क्या करने वाले हैं।
यह भी पढ़े:- WWE WrestleMania 36: 5 सुपरस्टार्स जो आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच जीत सकते हैं
ऐसा करने का सबसे आसान तरीका है कि WWE कुछ ऐसी चीजें करे जिससे फैंस हैरान हो जाए। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 चौंकाने वाली चीजों के बारे में बात करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते राॅ के एपिसोड में देखने को मिल सकती है।
#5.सैथ रॉलिंंस & टीम के खिलाफ लड़ाई में स्टोन कोल्ड, केविन ओवेंस का साथ देंगे
स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन इस हफ्ते राॅ के एपिसोड में बड़ी वापसी करने वाले हैं लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि एरीना में उनको चीयर करने केे लिए लाइव ऑडियंस मौजूद नहीं होंगे और फैंस को भी इस बात का मलाल जरूर होगा।
इस हफ्ते राॅ में आकर वह सैथ राॅलिंस & टीम के खिलाफ लड़ाई में वह केविन ओवेंस का साथ दे सकते हैं जहां ये दोनों ही सुपरस्टार्स सैथ राॅलिंस और उनकी टीम के सभी सदस्यों को आकर अपना मूव स्टनर दे देंगे।
हालांकि, संभावना यह भी है कि स्टोन कोल्ड, सैथ राॅलिंस & टीम को ढेर करने के बाद केविन ओवेंस को भी स्टनर दे देंगे। हालांकि, यह कोई हील टर्न नहीं होगा क्योंकि स्टोन कोल्ड पहले भी ऐसा कर चुके हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं