डब्लू डब्लू ई(WWE) का सबसे बड़ा पीपीवी यानि रेसलमेनिया के शुरू होने में कुछ हफ्ते रह गए हैं और रेसलिंग वर्ल्ड इस बड़े इवेंट को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं। इस साल रेसलमेनिया में फैंस को ब्रॉक लैसनर vs ड्रू मैकइंटायर, रोमन रेंस vs गोल्डबर्ग, बैकी लिंच vs शायना बैजलर और शार्लेट फ्लेयर vs रिया रिप्ली जैसे बेहतरीन मैच देखने को मिलने वाले हैं।
इन मैचों को काफी हाइप किया जा रहा है और इन मैचों के अलावा रेसलमेनिया में एक और मैच होने जा रहा है जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और यह मैच 'आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल' मैच है। यह मैच पिछले कुछ सालों से रेसलमेनिया का अहम हिस्सा रहा है और इस मैच के जरिए कम इस्तेमाल किये गए सुपरस्टार्स को WWE यूनिवर्स के सामने अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिलता है।
यह भी पढ़े: पिछले 5 साल के WrestleMania के ओपनिंग मैचों की रैंकिंग
पिछले कुछ सालों के दौरान बिग शो, सिजेरो, ब्रॉन स्ट्रोमैन, मोजो राउली, मैट हार्डी और बैरन कॉर्बिन जैसे सुपरस्टार्स यह मैच जीत चुके हैं और इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जो कि इस साल रेसलमेनिया में होने वाले बैटल रॉयल मैच को जीत सकते हैं।
#5 रॉब ग्रोंकोवस्कि
रयान सैटिन ने WWE बैकस्टेज के नवीनतम एपिसोड में यह खुलासा किया कि रॉब जल्द ही WWE के साथ डील साइन कर सकते हैं। आपको बता दे, रॉब ग्रोंकोवस्कि ने कुछ साल पहले मोजो राउली को आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच जीतने में मदद की थी और मोजो राउली ने खुद इस हफ्ते यह खुलासा किया कि रॉब अगले हफ्ते स्मैकडाउन में आने वाले हैं।
इस बात की संभावना है कि रॉब अगले स्मैकडाउन में आने के बाद खुद के आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच में शामिल होने की घोषणा कर सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं