पिछले 5 साल के WrestleMania के ओपनिंग मैचों की रैंकिंग 

सैथ रॉलिंस vs ब्रॉक लैसनर (रेसलमेनिया 35)
सैथ रॉलिंस vs ब्रॉक लैसनर (रेसलमेनिया 35)

रेसलमेनिया 36 के शुरू होने में काफी कम समय रह गया है और अब जबकि इस शो के न होने का खतरा मंडरा रहा है, इसके बावजूद फैंस इस शो को लेकर काफी उत्सुक दिख रहे हैं। रेसलमेनिया के ओपनिंग मैच का काफी महत्व होता है और यही मैच यह निर्धारित करता है कि आगे चलकर यह शो कैसा होने वाला है।

यही कारण है कि डब्लू डब्लू ई|(WWE) भी यह ध्यान रखती है कि रेसलमेनिया की शुरुआत अच्छे मैच से हो। अगर पिछले 5 साल के रेसलमेनिया के ओपनिंग मैचों की बात की जाए तो इस शो की शुरुआत बेहतरीन मैच से हुई है।

यह भी पढ़े: 5 चीजें जो जैफ हार्डी इस हफ्ते SmackDown में वापसी के दौरान कर सकते हैं

पिछले 5 साल के रेसलमेनिया के कुछ ओपनिंग मैच दूसरे मैचों से बेहतर हैं और इस आर्टिकल में हम पिछले 5 साल के रेसलमेनिया के ओपनिंग मैचों की रैंकिंग के अनुसार चर्चा करने वाले हैं।

#5 ब्रॉक लैसनर vs सैथ रॉलिंस - रेसलमेनिया 35

ब्रॉक लैसनर vs सैथ रॉ लिंस
ब्रॉक लैसनर vs सैथ रॉ लिंस

जब यह घोषणा की गई थी कि रेसलमेनिया 35 की शुरुआत ब्रॉक लैसनर vs सैथ रॉलिंस के मैच से होगी तो फैंस काफी हैरान हो गए थे और उन्हें यह समझ नहीं आ रहा था कि इतने बड़े मैच को रेसलमेनिया के ओपनिंग मैच के तौर पर कराना सही है या नहीं। इस मैच में द आर्किटेक्ट और बीस्ट के बीच काफी जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था और आखिर में रॉलिंस ने सबको हैरान करते हुए ब्रॉक लैसनर को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बने थे।

यह काफी अच्छा मैच था लेकिन इस मैच को इस लिस्ट में सबसे आखिरी नंबर पर इसलिए रखा गया क्योंकि यह मैच काफी जल्दी समाप्त हो गया था।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#4 इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल लैडर मैच- रेसलमेनिया 32

रेसलमेनिया 32
रेसलमेनिया 32

रेसलमेनिया 32 के वक़्त WWE अपने बड़े सुपरस्टार्स के चोटिल होने की समस्या से झूझ रहा था और इस रेसलमेनिया की शुरुआत इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल लैडर मैच से हुई थी। आपको बता दें इस मैच में जैक राइडर सबको हराते हुए नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने थे।

इस मैच के साथ सबसे बड़ी समस्या यह थी कि यह पिछले साल हुए लैडर मैच का कार्बन कॉपी था और इस साथ ही इस मैच में स्टार पॉवर की थी जिस कारण इस मैच को सही से अंजाम नहीं दिया जा सका था।

#3 द मिज़ vs सैथ रॉलिंस vs फिन बैलर- रेसलमेनिया 34

फिन बैलर vs सैथ रॉलिंस vs द मिज़
फिन बैलर vs सैथ रॉलिंस vs द मिज़

रेसलमेनिया 34 में द मिज़ ने सैथ रॉलिंस और फिन बैलर के खिलाफ हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप डिफेंड की थी। यह काफी बेहतरीन मैच था और इस मैच में शामिल तीनों ही सुपरस्टार्स ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था।

हालांकि, द मिज़ ने इस मैच में अपना टाइटल बचाने की भरपूर कोशिश की लेकिन आखिर में सैथ रॉलिंस इन दोनों सुपरस्टार्स को हराते हुए नए चैंपियन बने।

#2 एजे स्टाइल्स vs शेन मैकमैहन- रेसलमेनिया 33

एजे स्टाइल्स vs शेन मैकमैहन
एजे स्टाइल्स vs शेन मैकमैहन

शेन मैकमैहन और एजे स्टाइल्स के बीच हुआ यह मैच दर्शकों को काफी पसंद आया था। वैसे भी द फिनोमेनल वन जिस मैच में शामिल होते हैं वह मैच अपने आप ही शानदार हो जाता है। हालांकि, इस मैच में शेन मैकमैहन की तरफ से भी काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था।

शेन मैकमैहन ने इस मैच को जीतने की पूरी कोशिश की लेकिन आखिर में स्टाइल्स ने 'फेनोमेनल फोर आर्म' देते हुए यह मैच जीत लिया था।

#1 इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल लैडर मैच- रेसलमेनिया 31

इंटरकॉन्टिनेंटल लैडर मैच
इंटरकॉन्टिनेंटल लैडर मैच

रेसलमेनिया 31 में हुए लैडर मैच में डेनियल ब्रायन, डीन एम्ब्रोज, कोडी रोड्स, बैड न्यूज़ बैरेट, डॉल्फ़ जिगलर, ल्यूक हार्पर और आर-ट्रुथ इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल जीतने के लिए लड़ रहे थे। इस मैच के दौरान सभी सुपरस्टार्स ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था और सही मायनों में यह एक ब्लॉकबस्टर मैच था।

इस मैच को जीतकर डेनियल ब्रायन नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने। हालांकि, इंजरी से जूझने के कारण डेनियल ब्रायन अपनी इस जीत का फायदा नहीं उठा सके।

Quick Links