डब्लू डब्लू ई (WWE) सुपरस्टार द रॉक ने जब साल 2019 के एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि उनकी बेटी सिमोन जॉनसन एक दिन WWE सुपरस्टार बनना चाहती हैं तो ऐसा लगा कि आने वाले अगले कुछ सालों के दौरान सिमोन को कंपनी द्वारा साइन किया जा सकता है।
हालांकि, WWE ने सबको चौंकाते हुए घोषणा की कि द रॉक की 18 वर्षीय बेटी सिमोन जॉनसन को कंपनी द्वारा साइन किया जा चुका है और उन्होंने बताया कि वह वर्तमान में ऑर्लैंडो, फ्लोरिडा के परफॉर्मेंस सेंटर में ट्रेनिंग ले रही है।
यह भी पढ़े: 5 कारण क्यों विंस मैकमैहन WWE Super ShowDown 2020 में गोल्डबर्ग को जीतने नहीं देंगे
WWE ने फिलहाल द रॉक की बेटी के बारे में ज्यादा चीजें नहीं बताई है इसलिए इस आर्टिकल में हम द रॉक की बेटी 'सिमोन जॉनसन' के बारे में आपको ऐसी 5 बाते बताने वाले हैं जो आपको जाननी चाहिए।
#5.WWE परफॉर्मेंस सेंटर उनके लिए नया नहीं है
जब कोई नया टैलेंट कंपनी के साथ डील साइन करता है तो उसे पहली बार WWE परफॉर्मेंस सेंटर में ट्रेनिंग लेनी पड़ती हैं। लेकिन सिमोन जॉनसन के केस में यह चीज बिल्कुल अलग है क्योंकि वह कंपनी के साथ डील साइन करने से पहले ही जून,2018 से WWE के हेडक्वार्टर में पार्ट-टाइम ट्रेनिंग लेती हुई आ रही थी।
#4. IMG ने उन्हें एक मॉडल के तौर पर साइन किया है
सिमोन जॉनसन कई इंटरव्यू के दौरान यह कह चुकी है कि वह रेसलिंग में करियर बनाना चाहती हैं लेकिन कई फैंस को शायद यह बात पता नहीं होगी कि वह मॉडलिंग में भी करियर की शुरुआत कर चुकी है। आपको बता दें, वह वर्तमान में इंटरनेशनल मॉडलिंग एजेंसी IMG के लिए काम कर रही हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#3. उन्होंने साल 2019 में कॉलेज में जाना शुरू किया
द रॉक ने अगस्त 2019 में खुलासा किया था कि हाई स्कूल से ग्रेजुएट करने के बाद सिमोन जॉनसन कॉलेज जाने के लिए तैयार थी। ज़ेवियर वुड्स और हम्बर्टो कारिलो ने भी WWE के लिए फुल टाइम काम करते हुए अपनी पढ़ाई जारी रखी थी। इसी प्रकार, सिमोन भी अपनी पढाई जारी रखते हुए WWE के लिए काम कर सकती हैं।
#2.उनका सबसे बड़ा डर
Swerve City पोडकास्ट से बात करते हुए सिमोन जॉनसन में कहा था कि उनका सबसे बड़ा डर यह है कि एक रेसलर के रूप में अपने उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाएंगी। साथ ही, वह यह भी नहीं चाहती कि उनकी तुलना उनके पिता द रॉक से की जाए।
#1.WWE के कोच उनसे काफी प्रभावित हैं
WWE के एनाउंसमेंट वीडियो में परफॉर्मेंस सेंटर के कोच मैट ब्लूम और सारा अमाटो ने सिमोन जॉनसन की काफी तारीफ की और कहा कि वह शुरुआत से ही ट्रेनिंग में काफी अच्छा काम कर रही है।
यह भी पढ़े: WWE Super ShowDown में रोमन रेंस vs किंग कॉर्बिन के बीच स्टील केज मैच कराने के 3 बड़े कारण