5 बदलाव जो हमें WrestleMania 35 के बाद देखने को मिल सकते हैं

Brock Lesnar and Becky Lynch

#3) ब्रॉन स्ट्रोमैन यूनिवर्सल टाइटल पर शॉट की मांग कर सकते है

Ad
Braun Strowman with the Andre The Giant Memorial Battle Royal trophy

जैसा उम्मीद की जा रही थी कि ब्रॉन स्ट्रोमैन ने आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच में एक तरफा जीत हासिल की है। इसके अलावा उन्होंने इस मैच में दो सैटरडे नाइट लाइव कॉमेडियन, कॉलिन जोस्ट और माइकल को भी पीट दिया जो इस मैच में रिंग के नीचे छिपे थे। वैसे तो आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल के विजेताओं को आज तक कुछ ख़ास मौका नही मिला है और वो आमतौर पर मिड कार्ड में ही रह कर रह जाते है।

इस बार ब्रॉन स्ट्रोमैन कुछ अलग कर सकते है, वहीं WWE भी इस बार ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए कुछ ख़ास करना चाहेगी ताकि वो एक बार फिर से रॉ के मेन इवेंट में शामिल हो सके। ऐसे में आने वाले हफ्ते में वो सैथ के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप की भी मांग कर सकते है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications