#5) बैकी लिंच और रोंडा राउजी एक बार फिर से एक दूसरे का सामना कर सकती हैं
RAW और स्मैकडाउन विमेंस टाइटल मैच से जैसी लोगों को उम्मीद थी, वैसा कुछ ख़ास लोगों को इस शो में देखने के लिए नही मिला। हालांकि लोग इस मैच का जो परिणाम देखना चाहते थे, वो उन्हें देखने को जरुर मिला। इस मैच में लिंच ने जीत हासिल की और वो चैंपियन बन कर वापस आईं। हालांकि इस मैच में तीनों रैसलर ने अपनी तरफ से बहुत कोशिश की लेकिन वो रिंग के अंदर स्टोरीटेल नही कर पाई।
वहीं कोफी किंग्सटन-डैनियल ब्रायन मैच के मैच में स्टोरी देखने को मिला और फैंस इस मैच को देख कर खुश भी हुए। हालांकि बैकी लिंच, रोंडा राउजी और शार्लोट फ्लेयर ने इतिहास रच दिया है। वहीं मैच के विवादित अंत के बाद अब हम आने वाले समय में लिंच और रोंडा राउजी के बीच जोरदार गर्मागर्मी देख सकते हैं।
Edited by मयंक मेहता