# काफी संख्या में फ्यूड का हो सकता है अंत
समरस्लैम 2019 पीपीवी कई फ्यूड का अंत अपने साथ लेकर आया है जैसे बैकी लिंच और नटालिया का एक बार फिर आमना-सामना होने की संभावनाएं ना के बराबर नजर आ रही हैं।
वहीं एजे स्टाइल्स और रिकोशे भी पिछले कुछ समय में काफी संख्या में बेहतरीन फाइट लड़ चुके हैं। समरस्लैम में एजे ने सफलतापूर्वक अपना WWE यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल डिफेंड किया है। सच्चाई यही है कि रिकोशे को अब और सफलता हासिल करने के लिए एक नई स्टोरीलाइन की जरुरत है।
केविन ओवेंस को भी शेन मैकमैहन पर बड़ी जीत मिली है क्योंकि एक हार उन्हें WWE से बाहर कर सकती थी। संभावनाएं अत्यधिक नजर आ रही हैं कि वो इलायस के साथ फ्यूड में शामिल हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: गोल्डबर्ग द्वारा डॉल्फ जिगलर पर बार-बार हमला करने के 4 बड़े कारण
Edited by PANKAJ