# ब्रॉक लैसनर ले सकते हैं WWE से एक ब्रेक
समरस्लैम 2019 में ब्रॉक लैसनर अकेले ऐसे सुपरस्टार रहे जो अपना टाइटल डिफेंड करने में सफल नहीं हुए हैं। अभी उन्हें चैंपियन बने 1 महीना भी पूरा नहीं हुआ था इसलिए काफी लोगों के लिए सैथ रॉलिंस का एक बार फिर चैंपियन बनना चौंकाने वाला लम्हा रहा।
अब ना तो उनके पास मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट है और ना ही कोई वर्ल्ड/यूनिवर्सल टाइटल जिसके कारण उन्हें मजबूरन WWE रिंग में उतरना पड़े। समरस्लैम के बाद अब क्राउन ज्वैल बड़ा पीपीवी है जो अक्टूबर में होना है। यानी लैसनर के क्लैश ऑफ़ चैंपियंस और हैल-इन-ए-सैल में मौजूद होने की संभावनाएं ना के बराबर प्रतीत हो रही हैं।
क्राउन ज्वैल अक्टूबर महीने में सऊदी अरब में आयोजित होनी है, फ़िलहाल के लिए यह कहना मुश्किल है कि द बीस्ट अपना अगला मैच किसके साथ लड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: सैथ रॉलिंस के एक बार फिर यूनिवर्सल चैंपियन बनने की 5 बड़ी वजह