AEW ने पिछले कुछ महीनों में कई सारे बड़े सुपरस्टार्स को अपने साथ जोड़ा है। हाल ही में मार्क हेनरी, पॉल वाइट, क्रिश्चियन और एंड्राडे ने AEW में कदम रखा। इसके अलावा कई अन्य सुपरस्टार्स को भी AEW में काम करने का मौका मिला है। आने वाले समय में ढेरों रेसलर्स को AEW में काम करने का मौका दिया जा सकता है।Welcome to the team@AndradeElIdolo is #AllEliteTune into #AEWDynamite now on @tntdrama pic.twitter.com/CBMF6Q0jOM— All Elite Wrestling (@AEW) June 5, 2021ये भी पढ़ें:- 2 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE से जाने के बाद जबरदस्त सफलता मिली और 2 जिनका करियर बर्बाद हो गयाकई मौजूदा रेसलर्स की डील दो या तीन सालों की थी। कंपनी के मुख्य शो डायनामाइट की शुरुआत अक्टूबर 2019 में हुई थी। ऐसे में काफी चांस है कि जल्द ही कुछ सुपरस्टार्स का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो जाएगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 AEW स्टार्स के बारे में बात करेंगे जिनका कॉन्ट्रैक्ट जल्द ही खत्म हो सकता है।(नोट: ये जानकारी Fightful के इस आर्टिकल द्वारा ली गई है।)5- पूर्व AEW वर्ल्ड चैंपियन क्रिस जैरिकोFollowing #AEWDON, @IAmJericho would declare @AEW fans as the greatest in the world. https://t.co/HtWLi0H2UZ— WebIsJericho.com (@WebIsJericho) May 31, 2021क्रिस जैरिको शुरुआत से ही AEW का अहम हिस्सा रहे हैं। वो कंपनी के सबसे पहले वर्ल्ड चैंपियन बने थे और उनके पास इनर सर्कल नाम की खास फैक्शन भी मौजूद है। जैरिको का शुरुआत में AEW के साथ आना शॉकिंग था। रिपोर्ट्स के अनुसार जैरिको ने AEW के साथ तीन साल की डील साइन की थी।ये भी पढ़ें:- जॉन सीना की पत्नी शे शारियटज़देह के बारे में 5 बातें जो शायद आपको पता नहीं होगीइसमें उनके पास NJPW में जाने का मौका भी था। जैरिको का कॉन्ट्रैक्ट संभावित रूप से साल के अंत तक रहने वाला है। काफी ज्यादा चांस है कि वो AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट एक बार फिर साइन कर लेंगे। इसके बावजूद अगर वो WWE में कदम रखते हैं तो ये काफी बड़ा शॉक रहेगा। जैरिको के पास दो सबसे शानदार विकल्प रहेंगे।ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिनका करियर मैकमैहन परिवार ने बर्बाद कियाकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!