साल 2020 में हुए WWE ड्राफ्ट के बाद SmackDown के टॉप 4 विमेंस स्टार्स साशा बैंक्स, बेली, बियांका ब्लेयर और कार्मेला थी और यह कहना गलत नहीं होगा कि ब्लू ब्रांड के विमेंस डिवीजन पर काम करने की जरूरत है। आपको बता दें, SmackDown के विमेंस डिवीजन में इन 4 सुपरस्टार्स के अलावा नटालिया, बिली के, रूबी रायट, टमिना और लिव मॉर्गन मौजूद है। ड्राफ्ट के खत्म होने के बाद बैंक्स, बेली को हराकर नई SmackDown विमेंस चैंपियन बनने में कामयाब रही थी।
ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जो सैथ राॅलिंस का विजन स्वीकार करते हुए उनकी टीम ज्वाइन कर सकते हैं
चैंपियन बनने के बाद बैंक्स ने कार्मेला के खिलाफ मैच में अपना टाइटल सफलतापूर्वक डिफेंड कर लिया था और अब बियांका ब्लेयर ने बैंक्स को WrestleMania 37 में मैच के लिए चैलेंज कर दिया है। इस मैच में अगर बियांका, बैंक्स को हराकर नई चैंपियन बनती हैं तो उन्हें ब्लू ब्रांड में नए चैलेंजर की जरूरत पड़ेगी। यही कारण है कि ब्लू ब्रांड को कुछ नए विमेंस स्टार्स की जरूरत है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो आने वाले समय में WWE SmackDown का हिस्सा बन सकते हैं।
5- मर्सिडीज मार्टिनेज WWE SmackDown ज्वाइन कर सकती है
मर्सिडीज मार्टिनेज पिछले 20 सालों से रेसलिंग में एक्टिव हैं और वह शुरूआत में रेट्रीब्यूशन टीम का हिस्सा हुआ करती थी। हालांकि, मर्सिडीज द्वारा निवेदन किये जाने के बाद उन्हें वापस NXT में भेज दिया गया। हालांकि, NXT Takeover: Vengeance Day में हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में NXT विमेंस टाइटल जीतने में नाकाम रहने के बाद से ही मर्सिडीज टेलीविजन पर नजर नहीं आई है।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 31 के विनर्स आज कहां हैं
यही कारण है कि मर्सिडीज मार्टिनेज का SmackDown में डेब्यू करा देना चाहिए और एक डोमिनेंट सुपरस्टार होने के नाते वह तुरंत ही ब्लू ब्रांड में अपना दबदबा कायम कर सकती है। यही नहीं, आने वाले समय में उन्हें SmackDown विमेंस चैंपियनशिप पिक्चर में भी शामिल किया जा सकता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
4- सैंटाना गैरेट WWE SmackDown ज्वाइन कर सकती हैं
सैंटाना गैरेट पिछले कुछ महीनों में WWE NXT में दिखाई नहीं दी हैं लेकिन वह 2021 विमेंस Royal Rumble मैच का हिस्सा थी। आपको बता दें, सैंटाना WWE के अलावा इम्पैक्ट रेसलिंग और इंडीपेंडेंट सीन में भी काम कर चुकी है।
रिपोर्ट्स की माने तो सैंटाना को काफी पहले मेन रोस्टर का हिस्सा बना दिया गया था लेकिन वह Royal Rumble मैच के अलावा किसी ब्रांड में दिखाई नहीं दी हैं। अगर सैंटाना को SmackDown का हिस्सा बनाया जाता है तो उनके आने से ब्लू ब्रांड के विमेंस डिवीजन में गहराई बढ़ जाएगी।
3- वैनेसा ब्रॉन
रिपोर्ट्स की माने तो वैनेसा ब्रॉन को पिछले साल ही WWE मेन रोस्टर का हिस्सा बना दिया गया था। हालांकि, वैनेसा साल 2020 में पूरे साल WWE प्रोग्रामिंग से दूर रही और रिपोर्ट्स की माने तो मेन रोस्टर का हिस्सा बनाने से पहले उन्हें ट्रेनिंग दी जा रही है।
अगर वैनेसा SmackDown ज्वाइन करती हैं तो उन्हें अपने कैरेक्टर में थोड़ा बदलाव करने की जरूरत होगी। वहीं, ब्लू ब्रांड का हिस्सा बनने के बाद टमिना और नटालिया की टीम ज्वाइन करने से उन्हें काफी फायदा हो सकता है।
2- लो शिराई
लो शिराई वर्तमान WWE NXT विमेंस चैंपियन हैं और उन्होंने ट्रिपल थ्रेट मैच में रिया रिप्ली और शार्लेट फ्लेयर को हराकर इस टाइटल पर कब्जा किया था। आपको बता दें, लो शिराई पिछले 10 महीने से WWE चैंपियन बनी हुई हैं और उनकी अगली प्रतिदंद्वी टोनी स्टॉर्म हैं।
अगर शिराई, टोनी स्टॉर्म के हाथों अपना टाइटल गंवा देती हैं तो इसके बाद उन्हें मेन रोस्टर का हिस्सा बनाया जा सकता है। मेन रोस्टर में आने के बाद शिराई, साशा बैंक्स, बेली जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ फ्यूड कर सकती हैं।
1- WWE विमेंस स्टार बैकी लिंच
पूर्व Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच अप्रैल 2020 के बाद से ही WWE टेलीविजन पर नजर नहीं आई हैं और रिपोर्ट्स की माने तो जल्द ही WWE टेलीविजन पर उनकी वापसी देखने को मिल सकती है। WrestleMania 37 के बाद SmackDown चैंपियन रहने वाले सुपरस्टार को बड़े चैलेंजर की जरूरत है और इस चीज के लिए बैकी लिंच सबसे बेहतरीन सुपरस्टार हैं।
बैकी लिंच के वापसी के बाद Raw के बजाए SmackDown ज्वाइन करने की संभावना इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि WWE कपल्स को एक ही ब्रांड में रखना चाहता है। आपको बता दें, बैकी लिंच के लाइफ पार्टनर सैथ राॅलिंस इस वक्त SmackDown का ही हिस्सा हैं।