रेसलमेनिया 31 (WrestleMania 31) काफी शानदार शो साबित हुआ था और WWE फैंस के साथ-साथ क्रिटिक्स ने भी इस शो को सबसे बेहतरीन WrestleMania इवेंट्स में से एक बताया था। इसके अलावा इस शो के दौरान कुछ ऐसे यादगार पल देखने को मिले थे जो आज भी फैंस के मन में ताजा हैं। आपको बता दें, इस इवेंट के प्री शो में WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए फेटल फोर वे मैच देखने को मिला था।
ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स मैच के बाद भावुक हो गए थे
मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए टायसन किड & सिजेरो की जोड़ी यह मैच जीतने में सफल रहे थे। इसके अलावा प्री शो के दौरान बिग शो 30 मैन आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच के विजेता रहे थे और वर्तमान समय में बिग शो WWE छोड़कर AEW का हिस्सा बन चुके हैं। इस आर्टिकल में हम WrestleMania 31 में जीत दर्ज करने वाले सभी सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं।
1- WWE WrestleMania 31 में डेनियल ब्रायन ने लैडर मैच जीता था
WrestleMania 31 में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए लैडर मैच देखने को मिला था और इस मैच में डेनियल ब्रायन बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हुए 6 दूसरे सुपरस्टार्स को हराते हुए इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल पर कब्जा करने में सफल रहे थे। वर्तमान समय में डेनियल ब्रायन WWE के दिग्गज सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं और वह हाल ही में Elimination Chamber मैच भी जीतने में सफल रहे थे।
ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: बड़े WrestleMania मैच का गलती से खुलासा हुआ, एक और सुपरस्टार कर सकता है AEW ज्वाइन
वहीं, SmackDown में ब्रायन इस वक्त यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के साथ फ्यूड मे हैं और अगर वह अगले हफ्ते होने जा रहे स्टील केज मैच में जे उसो को हरा देते हैं तो उन्हें Fastlane पीपीवी में रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिल सकता है। उम्मीद है कि ब्रायन यह मैच जीतकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जगह बना लेंगे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
2- WrestleMania 31 में रैंडी ऑर्टन ने सैथ राॅलिंस को हराया था
WrestleMania 31 में WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन ने सिंगल्स मैच में सैथ राॅलिंस को मात दी थी और इस मैच में ऑर्टन द्वारा रॉलिंस के कर्ब स्टॉम्प मूव को काउंटर करते हुए दिया गया RKO मूव काफी शानदार था और यह इस इवेंट के सबसे यादगार पलो में से एक था।
अगर वर्तमान समय की बात की जाए तो ऑर्टन इस समय रेड ब्रांड का हिस्सा हैं और वह इस वक्त द फीन्ड के साथ फ्यूड का हिस्सा हैं। हालांकि, द फीन्ड TLC 2020 के बाद से ही नहीं दिखाई दिए हैं लेकिन उनकी अनुपस्थिति में एलेक्सा ब्लिस इस फ्यूड को काफी अच्छे से जारी रख रही है।
3- WWE लैजेंड ट्रिपल एच
WWE लैजेंड ट्रिपल एच ने WrestleMania 31 में एक और लैजेंड द स्टिंग को मात दी थी। अगर वर्तमान समय की बात की जाए तो ट्रिपल एच बैकस्टेज WWE की जिम्मेदारियां संभालने में काफी व्यस्त हैं। यही नहीं, वह पिछले साल साल 2007 के बाद पहली बार WrestleMania का हिस्सा नहीं थे।
आपको बता दें, ट्रिपल एच कुछ समय पहले Raw के मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन के साथ नजर आए थे जहां एलेक्सा ब्लिस के दखल की वजह से इन दोनों सुपरस्टार्स का आमना-सामना नहीं हो पाया था।
4- एजे ली और पेज ने WWE WrestleMania 31 में बैला ट्विन्स को मात दी थी
WWE WrestleMania 31 में एजे ली & पेज ने टैग टीम मैच में बैला ट्विन्स का मुकाबला किया था और इस मैच में यह जोड़ी सबमिशन के जरिए निकी बैला और ब्री बैला को हराने में कामयाब रही थी। अगर वर्तमान समय की बात की जाए एजे ली WWE का हिस्सा नही हैं।
हालांकि, पेज WWE का हिस्सा हैं लेकिन काफी समय पहले ही वह चोट की वजह से रेसलिंग से रिटायरमेंट ले चुकी हैं। उम्मीद है कि WWE जल्द ही पेज को किसी ऑन-स्क्रीन रोल में मौका देगी।
5- WWE लैजेंड जॉन सीना
WrestleMania 31 में जॉन सीना ने यूएस चैंपियनशिप मैच में रूसेव का सामना किया था। आपको बता दें, इस मैच में एंट्री करते वक्त रूसेव एक साल की अनडिफिटेड स्ट्रीक पर थे और इस मैच में सीना, रूसेव को हराकर उनकी स्ट्रीक तोड़ते हुए यूएस चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे।
वर्तमान समय में सीना पार्ट टाइमर बन चुके हैं और इस वक्त वह अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। रिपोर्ट्स की माने तो सीना इस साल WrestleMania मिस कर सकते हैं लेकिन हम उम्मीद करेंगे कि सीना शोज ऑफ शोज के लिए वापसी करे।
6- WWE लैजेंड द अंडरटेकर
WWE WrestleMania 31 में द अंडरटेकर सिंगल्स मैच में ब्रे वायट को हराने में कामयाब रहे थे। डैडमैन अब एक्टिव कम्पटीटर नहीं रहे और उन्होंने पिछले साल ही Survivor Series 2020 में हुए फाइनल फेयरवेल सेरेमनी के जरिए रिटायरमेंट ले लिया था।
रिटायर होने से पहले द अंडरटेकर ने WrestleMania 36 में बोनयार्ड मैच में एजे स्टाइल्स का सामना किया। आपको बता दें, डैडमैन का यह आखिरी मैच था और इस मैच में वह अपने अमेरिकन बैडेस कैरेक्टर में दिखाई दिए थे।
7- WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंंस
हालांकि, WrestleMania 31 में सैथ राॅलिंस, रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मैच हार गए थे लेकिन इस शो के मेन इवेंट में उन्होंने अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट इन कर WWE चैंपियन बनते हुए इतिहास रच दिया था। आपको बता दें, मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर vs रोमन रेंस का खतरनाक मुकाबला देखने को मिला था।
इसके बाद सैथ ने इन दोनों सुपरस्टार्स के थके होने का फायदा उठाते हुए रोमन को कर्ब स्टॉम्प देकर पिन करते हुए मैच जीता था। वर्तमान समय में रॉलिंस SmackDown का हिस्सा हैं और वह पूरी कोशिश कर रहे हैं कि ब्लू ब्रांड में सुपरस्टार्स उनका विजन स्वीकार करे।