5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स मैच के बाद भावुक हो गए थे 

ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर

कई वर्तमान WWE सुपरस्टार्स काफी कड़ी मेहनत के बाद कंपनी में टॉप पोजिशन पर पहुंच पाए हैं। आपको बता दें, सुपरस्टार्स का हमेशा से ही WWE में बड़ी चैंपियनशिप जीतने का सपना होता है और जब ये सुपरस्टार्स उस चैंपियनशिप को आखिरकार जीत जाते हैं तो यह उनके लिए काफी भावुक पल होता है। यह चीज कंपनी में कई बार देखने को मिल चुकी है जहां मैच के बाद सुपरस्टार्स काफी भावुक हो गए थे।

ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: बड़े WrestleMania मैच का गलती से खुलासा हुआ, एक और सुपरस्टार कर सकता है AEW ज्वाइन

हालांकि, इसका यह बिलकुल भी मतलब नहीं है कि सुपरस्टार्स केवल चैंपियनशिप जीतने के बाद ही केवल भावुक होते हैं। आपको बता दें, कई सुपरस्टार्स अपने पसंदीदा स्टार्स का सामना करने और कुछ सुपरस्टार्स अपने साथी सुपरस्टार्स से अलग होने के बाद भी भावुक हो जाते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 मौकों का जिक्र करने वाले हैं जब सुपरस्टार्स मैच के बाद भावुक हो गए थे।

5- बियांका ब्लेयर WWE Royal Rumble 2021 जीतने के बाद भावुक हो गई थीं

बियांका ब्लेयर NXT में विमेंस टाइटल नहीं जीत पाई थी लेकिन इसके बाद भी वह फैंस के बीच में काफी लोकप्रिय हुईं। मेन रोस्टर में आने के बाद भी बियांका ने WWE में अपना पहला टाइटल जीतने के लिए संघर्ष जारी रखा और इसी के मद्देनजर वह 2021 विमेंस Royal Rumble मैच जीतने में सफल रही। आपको बता दें, बियांका ने यह मैच जीतने के बाद काफी भावुक प्रोमो देते हुए WrestleMania साइन की ओर इशारा किया।

ये भी पढ़ें: WWE SmackDown में होने जा रहे डेनियल ब्रायन vs जे उसो के स्टील केज मैच के 5 संभावित अंत

इसके बाद जब बियांका बैकस्टेज गई तो उनके पति मोंटेज फोर्ड पहले से ही उनका इंतजार कर रहे थे। पति के सामने जाने के बाद बियांका एक बार फिर भावुक हो गई जो यह दर्शाता है कि बियांका के Royal Rumble मैच जीतना कितनी बड़ी बात है। हालांकि, बियांका ने अपना WrestleMania प्रतिदंद्वी चुनने में थोड़ा वक्त जरूर लिया लेकिन पिछले हफ्ते SmackDown में उन्होंने साशा बैंक्स को आखिरकार अपना प्रतिदंद्वी चुन लिया।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4- नटालिया विमेंस Royal Rumble मैच में 30वें नंबर पर जगह बनाने के बाद भावुक हुईं

नटालिया
नटालिया

नटालिया को WWE प्रोग्रामिंग का हिस्सा बने 10 साल से ज्यादा समय बीत चुका है। हालांकि, नटालिया अपने करियर में विमेंस चैंपियन बनने में कामयाब रही लेकिन इस दौरान उनका सही तरह इस्तेमाल नहीं हुआ। आपको बता दें, नटालिया काफी सालों से किसी बड़े स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं थी।

हालांकि, Royal Rumble 2021 के बिल्ड-अप के दौरान नटालिया को बड़ा पुश दिया गया और वह टमिना को हराकर विमेंस Royal Rumble मैच में 30वें स्थान पर जगह बनाने में कामयाब रही। यह मैच जीतने के बाद नटालिया काफी भावुक हो गई थी और उनके द्वारा दिया गया प्रोमो भी काफी भावुक था।

3- शेन मैकमैहन WrestleMania 32 में WWE लैजेंड द अंडरटेकर के खिलाफ मैच के बाद रोए थे

शेन मैकमैहन ने साल 2016 में WWE में वापसी के बाद WrestleMania 32 में द अंडरटेकर का हैल इन ए सैल मैच में सामना किया। आपको बता दें, इस मैच के दौरान शेन मैकमैहन ने हैल इन सैल के टॉप से छलांग लगा दी थी और द अंडरटेकर यह मैच जीतने में कामयाब रहे थे।

इस मैच के बाद शेन मैकमैहन की पूरी फैमिली बैकस्टेज उनका इंतजार कर रही थी। आपको बता दें, शेन मैकमैहन ने WWE 24 पर खुलासा किया था कि इस मैच के बाद बैकस्टेज पहुंचने पर वह खुद को भावुक होने से नहीं रोक पाए थे।

2- ड्रू मैकइंटायर WWE Royal Rumble 2020 जीतने के बाद भावुक हो गए थे

ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर

ड्रू मैकइंटायर ने 2020 WWE Royal Rumble मैच जीतने के बाद WrestleMania में ब्रॉक लैसनर को मैच के चैलेंज किया था। हालांकि, लैसनर के खिलाफ शोज ऑफ शोज में मैच लड़ने से पहले मैकइंटायर ही वह शख्स थे जिन्होंने Royal Rumble मैच से लैसनर को एलिमिनेट किया था।

यह मैच जीतने के मैकइंटायर जब बैकस्टेज गए तो उन्हें पता चला कि यह मैच जीतने वाले वह पहले स्कॉटिश सुपरस्टार हैं। इसके बाद वह अपनी जीत अपनी पत्नी को समर्पित करते हुए काफी भावुक हो गए थे।

1- न्यू डे WWE SmackDown में फेयरवेल के बाद भावुक हो गए थे

द न्यू डे के रूप में 6 साल तक WWE में समय बिताने के बाद ड्राफ्ट के दौरान इस टीम को अलग किया जाना था। ड्राफ्ट के अनुसार, बिग ई SmackDown में ही रहने वाले थे जबकि कोफी किंग्सटन, जेवियर वुड्स को Raw में भेजा जाना था।

इस टीम के अलग होने से पहले SmackDown में फेयरवेल मैच का आयोजन किया गया था। इस मैच के बाद बैकस्टेज जाने पर ये तीनों ही सुपरस्टार्स काफी भावुक हो गए थे।

Quick Links