WWE Rumor Roundup के एक नए संस्करण में आपका स्वागत है और WWE इस वक्त रेसलमेनिया (WrestleMania) से पहले अपने आखिरी पीपीवी फास्टलेन (Fastlane) के तैयारियों में व्यस्त है। आपको बता दें, Fastlane 2021 पीपीवी का आयोजन 21 मार्च (भारत में 22 मार्च) को होने जा रहा है। Fastlane के तैयारियों पर ध्यान देने के अलावा WWE यह भी निश्चित कर रही है कि शोज ऑफ शोज में होने जा रहे बड़े मैचों का बिल्ड-अप ठीक तरह से हो।
ये भी पढ़ें: WWE SmackDown में होने जा रहे डेनियल ब्रायन vs जे उसो के स्टील केज मैच के 5 संभावित अंत
आपको बता दें, SmackDown की तरफ से अभी तक दो WrestleMania मैचों की घोषणा हो चुकी है और इसके साथ ही WWE ने गलती से शोज ऑफ शोज के लिए गोल्डबर्ग के मैच को भी एडवर्टाइज कर दिया था। वहीं, विंस मैकमैहन को WrestleMania को लेकर एक रोचक आईडिया पसंद नहीं आया था। आइए, पिछले कुछ समय में WWE से जुड़े सामने आए खबरों और अफवाहों पर एक नजर डालते हैं।
5- WWE ने गलती से WrestleMania 37 के लिए गोल्डबर्ग के मैच को एडवर्टाइज कर दिया
जैसा कि हमने आपको बताया कि WWE पहले ही WrestleMania 37 के लिए दो बड़े मैचों की घोषणा कर चुकी हैै। आपको बता दें, पिछले हफ्ते SmackDown में स्क्रीन पर कुछ ऐसा नजर आया जिसने सभी को हैरान कर दिया। आपको बता दें, स्क्रीन पर WrestleMania में रोमन रेंस vs गोल्डबर्ग का मैच एडवर्टाइज किया जा रहा था। यह कहना मुश्किल है कि यह प्रोडक्शन की गलती या फिर कंपनी ने जानबूझकर इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच कराने के संकेत दिए थे।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो WWE में आने से पहले टैग टीम पार्टनर रह चुके हैं
हालांकि, इस साल WrestleMania में रोमन रेंस, ऐज के खिलाफ अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं। अब जबकि, इस साल भी शोज ऑफ शोज का आयोजन दो दिनों तक होना है इसलिए रोमन रेंस vs गोल्डबर्ग के मैच के संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।